https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के विजेताओं को नहीं मिला प्रोत्साहन राशि

छुरा । छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देने व हर आयु वर्ग के ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को उभारने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।तीन आयु वर्ग 6-18, 18-40 एवं 40 वर्ष से अधिक के लिए महिला पुरुष वर्ग में 16 प्रकार के खेलों को इसमेंं शामिल किया गया।पंचायत, जोन, विकास खंड, जिला, संभाग एवं राज्य ये छ: स्तर की प्रतियोगिता आयोजित थी।
राज्य शासन द्वारा विकासखंड, स्तर से राज्य स्तर तक के विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है।ग्राम पंचायत स्तर से 17 जुलाई हरेली त्यौहार के दिन से शुरु होकर राज्य स्तर की प्रतियोगिता 25-27 सितंबर को रायपुर के विभिन्न खेल मैदान पर सम्पन्न हुआ जिसमें पांचों संभाग के विजेता खिलाड़ी शामिल हुए। नगरीय निकाय जोन, विकासखंड एवं जिला स्तर के प्रतियोगिताओं को सम्पन्न हुए दो माह से अधिक समय बीत चुके है लेकिन इन प्रतियोगिता के विजेताओं को आज पर्यन्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही हुआ जबकि एक माह पूर्व सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय विजेताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान संबंधित अधिकारियों द्वारा कर दिया गया।विदित हो कि विकासखंड, जिला एवं संभाग स्तरीय खेल केे राशि को भुगतान का अधिकार जिला पंचायत के अधिकारी को एवं नगरपालिका गरियाबंद के अधिकारी को है यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के संबंधित अधिकारी द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 के प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहींं किया गया है।कितने खिलाडिय़ों का भुगतान लंबित है जिनका भुगतान नहींं किया गया उसकी जानकारी जनपद या नगरीय निकाय को नहीं दिया गया।
कई खिलाडिय़ों का सरनेम गलत लिखा है उसे त्रुटि सुधार कर भुगतान किया जाना है किन्तु जिन खिलाडिय़ों के खातों मे भुगतान नहींं हो रहा है उसका जिला पंचायत के संबंधित अधिकारी द्वारा सूची उपलब्ध नहीं कराई गई।लाखो रुपये का भुगतान दबा कर अधिकारी मूक बधिर बनकर बैठै हैं जब राज्य स्तर की राशि का भुगतान हो गया तो निचले स्तर पर अधिकारी क्यों रोक रखे है क्या दीपावली पूर्व इन्हे विजेता बनने की खुशी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button