https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्तरहीन निर्माण से रपटा टूटा, 15 साल से ग्रामीण परेशान

गरियाबंद । गरियाबंद से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कासरबाय- हरदी के मध्य बने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाए गए स्तर हिन रपटा के मात्र 2 वर्ष में ही टूट जाने के चलते आज 15 सालों से गांव 10 गांव के लगभग 10 हजार से अधिक आबादी परेशानियों के चलते हुए लगभग 10 किलोमीटर का सफर अधिक तय कर गरियाबंद पहुंच रहे हैं जिसके चलते ग्रामीणों में काफी नाराजगी है । इस पुल को पार करते हुए कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अब चुनाव में ही हम अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बहराबुड़ा से तक 7 क.मी. सड़क मार्ग करोड़ों की लागत से निर्माण किया गया था जिसके अंतर्गत इस नदी पर रपटा का भी निर्माण किया गया था किंतु घटिया सामग्री के उपयोग के चलते यह रपटा मात्र 2 साल मे पानी में बह गया जिसके बाद आज 15 सालों से ग्रामीण जन इस टुटे रपटे मजबूरी में झेल रहे हैं अक्सर वर्षा ऋतु यहां पर अनेक घटनाएं घटती है जिसके चलते लोग कई बार घायल हो चुके हैं अस्पताल तक पहुंचना पड़ा है जिसके चलते यहां के लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं इस रपटे के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विधायक, संसद व मुख्यमंत्री तक से मांग कर चुके हैं किंतु अब तक यहाँ पुल बनकर तैयार नहीं हो पाया है।

Related Articles

Back to top button