https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत खाम्ही पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

कवर्धा । कवर्धा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्ही में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट उपस्थित हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश चंद्रवंशी अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत कवर्धा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र चंद्रवंशी वरिष्ठ भाजपा नेता, नीतीश चंद्रवंशी उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, दिनेश चंद्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत लालपुर, प्रताप चंद्रवंशी सेवा निर्वृत्त करारोपण अधिकारी उपस्थित रहे । उक्त अवसर पर पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य व केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के मोदी की गारंटी वाली यात्रा का कार्यक्रम आज ग्राम पंचायत खाम्ही में आयोजित है जिसके तहत विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आप सब को जानकारी दी जा रही है स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, उज्ज्वला योजना का पंजीयन, आधार पंजीयन, आयुष्मान कार्ड का वितरण, पात्र हितग्राहियों का पेंशन के साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का निराकरण हेतु विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण शिविर में उपस्थित हुए हैं आप सभी से आग्रह है आप सब शासन की लाभकारी योजनाओं से अवगत होकर अधिक से अधिक लाभान्वित हो । उपस्थित अतिथियों के द्वारा उज्वला योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को शिविर स्थल पर लाभान्वित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद पंचायत कवर्धा के अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार हर वर्ग के परिवारों का सपना पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने देश के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के उद्देश्य को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा गाँव गाँव में पहुँचकर आम लोगों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दे रही है आप सब इसका अधिक से अधिक लाभ लेवें । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व श्री वीरेंद्र चंद्रवंशी, छविराम धुर्वे, हजारी चंद्रवंशी, फागू राम धुर्वे, रघुनाथ चंद्रवंशी, खेलू राम चंद्रवंशी इन्द्र कुमार, शत्रुघ्न, रमाकांत, जली राम सहित सर्व संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण एवं ग्रामवासी गण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button