https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अधिकारी-कर्मचारी,कैडेट्स ने शत प्रतिशत मतदान के लिए निकाली साइकिल रैली

कवर्धा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे की अगुवाही में आज सुबह प्रशानिक अधिकारी-कर्मचारी और स्कूली बच्चों द्वारा कबीरधाम जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता साईकिल रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली में मतदाता जागरूकता की स्लोगन,नारे और मतदाता जागरूकता की गाने के साथ शतप्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। बता दे कि कबीरधाम जिले के कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान आगामी 7 नवम्बर 2023 को होगा। मतदान का समय सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे निर्धारित है। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जिला स्तरीय रैली का आयोजन किया गया जो कलेक्टर कार्यलय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौक चौराहा से होते हुए और लोगो को मतदान करने के लिए प्ररित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में रैली का आयोजन किया गया। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ आम निर्वाचन 2023 के लिए कबीरधाम जि़ले के दोनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-72 कवर्धा में प्रथम चरण पर 7 नवंबर को मतदान होना है। जिले में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक लोगों को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे एवं मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। स्वीप के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक मुनादी स्कूली बच्चों की रैली जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने विभिन्न प्रयास जिला निर्वाचन कार्यलय द्वारा किया जा रहा है।रैली में वनमण्डलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, सयुक्त कलेक्टर डॉ मोनिका कौडों, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक, एसडीएम पी सी कोरी , जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेन्द गुप्ता,सहित सभी शासकीय कर्मचारी, स्काउट,गाइड एवं एनसीसी के कैडेट्स अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी इसमे शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button