सरोरा विद्यालय को महिंद्रा पावर ने दिया कंप्यूटर, बच्चों के खिले चेहरे
तिल्दा-नेवरा । तिल्दा नेवरा स्थित विद्यालय सरोरा को महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा के द्वारा दिया गया पांच सेट कम्प्यूटर आज बच्चो की चेहरे में फिर एक बार मुस्कान देखा गया जब बच्चो को पता चला की महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड से आर के तिवारी और श्रीनिवास राव स्कूल आए और बच्चो को बताया गया की विद्यालय को नि:शुल्क कंप्यूटर महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा के द्वारा दिया जा रहा है।
बालक, बालिकाओं की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं होगा ग्राम पंचायत सरोरा तिल्दा के बच्चो को सभी तरह की शिक्षा मिलेगा इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज सरपंच बिहारी वर्मा, उपसरपंच राकेश सिंह ठाकुर पंच ओम प्रकाश वर्मा, गांव के पंच एवम ग्रामीणों की उपस्थिति में प्राचार्य अनिल कुमार वर्मा, टी एस बंछोर एवम समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में 05 नग कंप्यूटर सेट विद्यालय के लिए दिया गया। बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए आज कंप्यूटर की जानकारी होना अतिआवस्यक हैं। सरपंच के सक्रियता से विद्यालय को नि:शुल्क समय समय पर आवश्यक सामग्री महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा से मिलते रहता है। बालक -बालिकाओं ने प्लांट प्रबंधन को धन्यवाद दिया और ऐसे ही विद्यालय के बच्चों पर आशीर्वाद बनाए रखने की बात कही गई। कंपनी के तरफ से भी आवशयक सहयोग करने की बात कही गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि उनके स्कूल को महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा के द्वारा बराबर सहयोग करते रहे हैं. इसके लिए पूरा विद्यालय परिवार उनका आभारी है. ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा ने कहा कि आधुनिक समय में पठन-पाठन के साथ कंप्यूटर ज्ञान जरूरी है। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान के साथ इंटरनेट तकनीक का ज्ञान होगा। ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा ने कहा कि आधुनिक समय में पठन-पाठन के साथ कंप्यूटर ज्ञान जरूरी है। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान के साथ इंटरनेट तकनीक का ज्ञान होगा।