प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ध्रुव समाज की चंदन यात्रा में हुए शामिल
राजिम। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष मोहन मरकाम देवभोग क्षेत्र के ग्राम चिचिया पहुंचे जहां पीसीसी सदस्य शीला ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाजेगाजे के साथ भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात ध्रुव समाज के चंदन जात्रा में शामिल हुए जहां पुजा अर्चना कर ध्रुव समाज एवं क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समय के साथ ध्रुव समाज के बच्चे भी पढ़़ाई कर अच्छे आगे बढ़ रहे हैं और अभी और भी सुधार की जरूरत है जिसके लिए सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं शिक्षा से ही समाज का सुधार होगा एवं सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की । साथ ही ध्रुव समाज के लोगों की मांग पर उन्होंने दस लाख रुपए की सामुदायिक भवन की घोषणा भी की।
इस कार्यक्रम के अवसर गरियाबंद जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों में प्रदेश काग्रेस कमेटी सदस्य श्रीमती शीला ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम,ध्रुव समाज अध्यक्ष लम्बुधर ध्रुव,सरपंच लोकेश्वर प्रधान,टेकराम ध्रुव, डोमूराम ध्रुव, तरन ओटी,दामोदर मांझी, वासुदेव नेताम,खोटलू ओंटी,विद्याधर ध्रुव, राजेंद्र मरकाम,टिकेश्वर,तोषण,पुरन,हिम्मत, घनश्याम,हिमांचल,बिरेन्द्र मांझी,फूलसिंह,पिताम्बर,सुकचंद,सहदेव,देवीसिंह,अभिराम, धनसाय जगत के साथ ध्रुव समाज के लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।