विकासखंड स्रोत समन्वयक ने किया विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण
फिंगेश्वर । शिक्षा में कसावट लाने विकासखंड स्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा द्वारा फिंगेश्वर विकासखंड के प्राथमिक शाला खुड़ियाडीह,हायर सेकंडरी स्कूल खुटेरी,मिडिल स्कूल बिजली एवं प्राथमिक शाला सुरसाबांधा स्कूल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता,साफ-सफाई, अध्ययन अध्यापन, नियमित उपस्थिति,अपार आई डी, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, त्रैमासिक परीक्षा परिणाम संबंधी जानकारी शाला प्रमुखों से ली.इस अवसर पर उन्होंने सभी शाला के संस्था प्रमुखों को मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता पूर्ण देने, जिन विषयों के परीक्षा परिणाम अपेक्षित रूप से कम आएं है उनके विषय शिक्षक को अतिरिक्त क्लास लेकर परिणाम में सुधार लाने की बात कही. वहीं सभी छात्र छात्राओं का आय, जाति एवं निवास प्रमाण बनाने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया ताकि कोई भी विद्यार्थी शासन से मिलने वाली योजना के लाभ से वंचित न हो. अब अपार आई डी पहली से बारहवीं तक सभी विद्यार्थियों का बनाया जाना है इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण कर लेवें. वहीं सभी विद्यार्थी नियमित रूप से शाला में उपस्थित रहें इनके लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहें.वही लगातार अनुपस्थित रहने वाले एक विद्यार्थी को कलम देकर उन्हें नियमित रूप से शाला आने हेतु प्रेरित किया.संकुल प्राचार्य पूरन लाल साहू ने बच्चों के शैक्षणिक क्रियाकलापों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा नैतिक, शारीरिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देंने हेतु प्रोत्साहित किया गया. ताकि बच्चे भविष्य में आदर्श नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण कर सकें. इस मौके पर संकुल समन्वयक भुवन यदु, नरेश साहू,दशरथ वर्मा, प्राचार्य याचना जोशी, व्याख्याता संतोष ठाकुर, अनिल बर्रे, शिक्षक नंदकुमार यादव, टिकेंद्र यदु एवं शाला के शिक्षक गण उपस्थित थे।