https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने शराब तस्कर को मप्र की 11 पेटी गोवा शराब के साथ किया गिरफ्तार

भिलाई । मध्यप्रदेश से अवैध रूप से तस्करी के जरिए शराब लाकर शहर में खपाने का एक और मामले पर पुलिस को सफलता मिली है। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने इस मामले में इंदिरा नगर सुपेला निवासी तस्कर को मध्यप्रदेश में बिकने वाली 11 पेटी गोवा ब्रांड अंग्रेजी शराब के साथ अयप्पा नगर में धरदबोचा है।
पुलिस ने शराब के परिवहन में इस्तेमाल सफारी स्टॉर्म को जब्त कर लिया है स्मृति नगर चौकी प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि इंदिरा नगर सुपेला निवासी सुरेन्द्र कुमार यादव के बारे में लंबे समय से मध्यप्रदेश से शराब लाकर स्थानीय स्तर पर अवैध रूप से खपाने की जानकारी मिली थी। लिहाजा पुलिस ने मुखबिरों को एलर्ट कर दिया था। इस बीच गुरूवार की शाम को स्मृति नगर चौकी पुलिस को जानकारी मिली कि सुरेन्द्र कुमार यादव लक्जरी वाहन में मध्यप्रदेश से शराब लेकर जुनवानी होते हुए सुपेला की ओर गुजरने वाला है इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने सफारी स्टॉर्म वाहन क्रमांक सीजी 04 के डब्ल्यू 9973 आता देख रोकने का इशारा किया। लेकिन वाहन चालक ने पुलिस के इशारे की अनदेखी कर वाहन को डिवाइडर में चढ़ाकर आगे बढ़ा दिया पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग वाहन के साथ उसका पीछा किया तो अयप्पा नगर के पास वाहन खड़ी कर सुरेन्द्र कुमार यादव दौड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछे दौड़कर उसे दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर 11 पेटी गोवा ब्रांड अंग्रेजी शराब बरामद किया गया शराब की कीमत 66 हजार रुपए और जब्त वाहन की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है।

Related Articles

Back to top button