https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुरानी बस्ती से निकला भगवान जगन्नाथ का रथ

पत्थलगांव । भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए दिन मंगलवार को यहंा पुरानी बस्ती के जगन्नाथ मंदिर के समक्ष भक्तों की भीड लग गयी। पूरी की ऐतिहासिक रथ यात्रा की तरह ही शहर में आस्था और विश्वास के साथ भगवान जगन्नाथ के भक्तों द्वारा रथ दूतिया के दिन धूमधाम के साथ रथ यात्रा निकालकर मेला का आयोजन हुआ। पुरानी परंपरा के अनुसार यहा की पुरानी बस्ती स्थित वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह के पुराने घर समीप स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा निकाली गयी,इस दौरान विधायक रामुपकार सिंह के परिजनो के अलावा बस्ती के सैकडो लोगो ने भगवान जगन्नाथ के साथ भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के पांव पखारे। लोगो द्वारा रस्सा खींचकर भगवान जगन्नाथ को आगे बढाया,बस्ती के लोग मादर की थाप पर झुमते गाते नजर आ रहे थे। दरअसल यहा की पुरानी बस्ती से परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष विधायक रामपुकार सिंह एवं उनके परिजनो द्वारा भगवान जगन्नाथ के रथ को यात्रा के लिए आगे बढाया जाता है,आज भी इस परंपरा का निर्वहन कर शहर मे रथ यात्रा निकाली गयी। आज सुबह से ही जगन्नाथ मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना की जा रही थी। निश्चित समय पर विधायक रामपुकार सिंह एवं उनके अनेक परिजनो की उपस्थिती मे रथ यात्रा निकाली गयी,उससे पूर्व विधायक के परिजनो ने भगवान जगन्नाथ,बलभद्र एवं सुभद्रा को हाथो मे थामकर रथ की फेरी लगायी,जिसके बाद रथ शहर की ओर रवाना हुआ। यहा के पुराने बाजारपारा मे रथ यात्रा को लेकर मेला लगा हुआ था,शहर के अलावा बाहर से आये व्यापारीयों ने भी खेल खिलौने एवं मिठाईयों की दुकान लगायी थी।
पुलिस ने की बेहतर व्यवस्था- यहा के जशपुर मार्ग मे सडक किनारे लगने वाले रथ मेले का आयोजन को देखकर पुलिस ने अपनी व्यवस्था काफी अच्छी रखी थी। जिला पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर के निर्देश पर सडक मे जवानो की तैनातगी कर भारी वाहनो को शहर के बाहर ही रोकने का निर्देश दिया था। रथ मेले का आयोजन को लेकर पुराना खोखी स्कूल के सामने सडक के दोनो ओर व्यवसायियों ने अपनी अनेक दुकाने सजायी थी। मेले के आयोजन मे होने वाली भीड को संभालने के लिए पुलिस ने काफी बेहतर व्यवस्था बना रखी थी।

Related Articles

Back to top button