अग्निशमन सेवा दिवस पर अग्निशमन जवानों का भव्य प्रदर्शन
भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में 14 अप्रैल को संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। हर साल होने वाले अग्नि दुर्घटनाओं में लोगों की जान बचाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निशमन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु, प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। इस समारोह में अग्निशमन जवानों की शानदार परेड, अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त अग्निशमन वाहनों, यंत्रों तथा सुरक्षा उपकरणों के इसके साथ साथ छोटी छोटी लापरवाहियों के कारण होने वाले अग्नि दुर्घटनाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। परेड से पहले मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने अग्निशमन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक समीर स्वरूप, कार्यपालक निदेशक पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक बी के गिरी, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक तापस दासगुप्ता उपस्थित थे। साथ ही मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण रॉय भल्ला, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बी के महापात्रा, सेफी के चेयरमैन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर, ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह सहित संयंत्र बिरादरी से मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, संयंत्रकर्मी एवं उनके परिवार सहित भारी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्पादन के साथ-साथ अग्नि सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें। हम सभी को समर प्रिपरेशन प्लान, मानसून प्रिपरेशन प्लान को गंभीरता से लेना चाहिए। जिससे किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए हम सदैव तैयार रहें। हमें उच्च स्तरीय हाउस कीपिंग, फायर प्रिवेंशन, समय समय पर फायर सेफ्टी प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे अग्नि दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न ही ना हो। हम सभी को फायर प्रिवेंशन एवं अच्छे रख रखाव को अपनी दैनिक क्रिया से जोड़ लेना चाहिये, ताकि शून्य अग्नि दुर्घटनाओं के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें एवं उत्पादन को बनाएं रखें। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बी के महापात्रा ने अग्निशमन विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर किशन लाल धुर्वे एवं सुनील कुमार सिंह को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फायरमैन घोषित किया गया, जबकि प्लांट के मर्चेंट मिल एवं वायर रॉड मिल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अग्नि सुरक्षा जागरूकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही 05 अप्रैल 2024 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के उप-विभाजन कार्यालय के ट्रांसफार्मर भंडारण यार्ड में लगी भीषण आग को बुझाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले अग्निशमन जवानों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस बी धवस द्वारा दिया गया। इस पूरे रोचक कार्यक्रम का संचालन फायर स्टेशन ऑफिसर सुश्री सारिका गहने, फायर में कम फायर इंजन ड्राइवर प्रमोद राठौर द्वारा किया गया।