बाजार व्यवस्थित करने आए कर्मियों से हुज्जत करने पर की जा रही कार्रवाई
पत्थलगांव । पत्थलगांव डेली सब्जी मार्केट में फैले अव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायत के बाद नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा बाजार को व्यवस्थित कराने के दौरान कर्मचारियों के साथ सब्जी व्यवसायी द्वारा हुज्जतबाजी के मामले में कर्मचारियों की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक़ नगर पंचायत को बीते दिनों शिकायत मिली थी की पत्थलगांव सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओ द्वारा भारी अव्यवस्था का आलम फैलाते हुवे उनको आबंटित शेड को गोदाम में उपयोग कर सड़क किनारे सब्जी फैलाकर व्यवसाय किये जाने की शिकायत पर नगर पंचायत सी एम ओ प्रभाकर शुक्ला , आर आई रामप्रसाद यादव, सफाई दरोगा रेवा यादव ,राजू समेत अन्य कर्मचारी जब मंडी में पहुंचकर सडक में अतिक्रमण हटाने एव दुकानों को व्यवस्थित कराया जा रहा था तभी एक दुकानदार द्वारा उनके साथ हुज्जतबाजी शुरू कर दी,जिसके बाद वहा अफरा तफरी का माहौल बन गया। सी.एम.ओ की शिकायत पर सम्बन्धित युवक पर पत्थलगांव पुलिस ने प्रतिबन्धात्मक कारवाई करनी शुरू कर दी है,विदित हो की सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने नगर पंचायत की टीम ने सब्जी मंडी का मुआयना किया। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों को सब्जी व्यापारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए,वहीं मंडी परिसर की साफ-सफाई कर पानी निकासी की व्यवस्था दुरूस्त किया जा रहा है। गौरतलब हो सब्जी मंडी में पर्याप्त शेड एव जगह होने के बावजूद अवेध कब्जे और अतिक्रमण की वजह से गाँव गाँव से आने वाले सब्जी के किसानो को सड़क में भी अपने सब्जी बेचने के लिए जगह नहीं मिल पाती जिसकी वजह से वे दर दर भटक कर अपनी सब्जी को बेचते नजर आते है।