तुलिका के नेतृत्व में चितालूर के सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन
दंतेवाड़ा । भारत रत्न प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती पर ग्राम पंचायत चितालुर सैकड़ो युवाओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। चितालुर के ग्रामीण युवा अध्यक्ष सहदेव नाग ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर हम सभी युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने आज चितालूर के राउतपारा पहुँच सभी नवप्रवेशी युवाओं को पार्टी गमछा, माला व मिठाई खिलाकर कांग्रेस पार्टी में विधिवत प्रवेश दिलाया। प्रवेश से पहले सभी युवाओं के साथ मिलकर तुलिका व अन्य लोगों ने स्व. राजीव गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नवप्रवेशी युवाओं को संबोधित करते हुए तुलिका ने कहा कि आप सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। हमारी सरकार में सभी कार्यकर्ताओं को समान दर्जा दिया जाता है। विकास और विश्वास के साथ सबका साथ सबका विकास ही हमारा पहला लक्ष्य है। तुलिका ने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर हर दिन लोग हमसें जुड़ रहे है। कांग्रेस सरकार ने जो कहा सो किया। भूपेश है तो भरोसा है के नारे के साथ आज पूरा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के साथ खड़ा है। आप सभी युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता के साथ रोजगार प्रदान अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका फायदा आप सभी को उठाना है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनोज कौरव ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है। जिले के अभी अंदरूनी इलाकों में रोड़, पानी, बिजली समेत सभी बुनियादी सुविधाएं पहुँच रही है, जिससे चहुँओर खुशहाली का माहौल है। मनोज ने कहा कि आने वाले दिनों हर गाँव से बड़ी संख्या में युवा व बुजुर्ग कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे, क्योंकि आज सिर्फ पार्टी के लोग नहीं आम जनता भी कह रही है भूपेश है तो भरोसा है। इस दौरान युवाओं जिला पंचायत अध्यक्ष से युवाओं ने अपनी कुछ मांगो से अवगत कराया, जिसे तुलिका ने मौके पर त्वरित निराकरण किया। इस दौरान महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष इंदिरा शर्मा, पार्षद संजय विश्वकर्मा, एन नागराज सत्यभान सिंह जादौन, मुकुंद ठाकुर, आकाश विश्वास, आसिफ हमीद, इंद्रा ठाकुर, गीतांजली कुशवाहा, राधा नाग, किशनदेवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व युवा मौजूद थे।