https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

बचेली । एनएमडीसी, बचेली ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15.08.202& को डी ए व्ही स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया। जिसके मुख्य अतिथि श्री बी वेंकटश्वरलु अधिशासी निदेशक, एनएमडीसी बचेली थे। उनके अतिरिक्त श्री संजय बासु, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), श्री पी रामायन, मुख्य महाप्रबंधक(अनु. एवं से.)अनु., श्री धर्मेंद्र आचार्य, महाप्रबंधक (कार्मिक) तथा अन्य विभागाध्यक्ष शामिल हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। ततपश्चात मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई अपने उदबोधन में दी। कार्यक्रम की आगे की कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें बचेली परियोजना के अंतर्गत आने वाली शालाओं के ब’चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया जिसमें नेहरू श्रम पुरस्कार(2022-2&),श्रेष्ठ श्रमिक पुरस्कार(2022-202&),सर्वश्रेष्ठ सी आई एस एफ कर्मी पुरस्कार (2022-202&), इत्यादि दिए गए। कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूली ब’चे, सभी शिक्षक, आये हुए अतिथिगण काफी उत्साहित दिखे।

Related Articles

Back to top button