https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने समाज को एकजुट रखने का संकल्प लिया

दंतेवाड़ा । मां दंतेश्वरी की पावन नगरी दंतेवाड़ा में हर वर्ष की भांति इस बार भी क्षत्रीय समाज की महिलाओं (विरांगनाओं) ने श्रावण मास में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम स्थानीय श्रीमती वंदना चौहान के निवास पर आयोजित किया गया था जहां नगर की तमाम विरांगनाएं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान विरांगनाओं ने सोलह श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी लगाकर अपनी हथेलियों को मिलाकर हर परिस्थिति में समाज को एकजुट एवं आपसी सौहाद्र बनाए रखने का संकल्प लिया। सावन मिलन कार्यक्रम के अवसर पर विरांगनाओं ने भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने रूद्राभिषेक कर हवन पूजन किया तत्पश्चात भोलेनाथ का सामुहिक भजन गाकर पूरे कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर विरांगनाओं ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर झुला भी झुला, सावन के गीत भी गाए और सभी ने एक दूसरे को सावन उत्सव की बधाई दी। उक्त मौके पर वंदना भाभी ने कहा कि सावन का महिना भगवान शिव का प्रिय मास होता है इसलिए हम सबको श्रावण मास में व्रत कर भगवान भोलेनाथ की आराधना करनी चाहिए। यह हमारी परंपराओं में से एक है। सावन हरियाली एवं खुशहाली का भी प्रतीक है। उन्होने कहा कि आने वाले वर्षो में और भी अच्छे ढंग से कार्यक्रम करेंगे। कार्यक्रम में मधु सिंह, सीमा चौहान, रेखा चौहान, रचना, प्रियंका, वर्षा भदौरिया, शिखा भदौरिया समेत कई अन्य विरांगनांए मौजुद रहीं।

Related Articles

Back to top button