https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विकासखंड शिक्षा अधिकारी के जन्मदिन पर लगाए गए पौधे

पाटन। विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी. आर.जगदल्ले का जन्मदिवस शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला तेलीगुंडरा में बच्चो के बीच केक काटकर एवं शाला परिसर में वृक्षारोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षाधिकारी ने विद्यालय परिवार को जन्मदिन विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में जनपद पंचायत पाटन सभापति दाऊ दिनेश साहू,युवा सरपंच मनीष कुमार पटेल, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एम.एल.वर्मा,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक हेमंत कुमार कुर्रे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शाला चित्रसेन साहू,प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजाराम साहू,श्रीमती उर्वशी देशमुख,ममता सोनी,जैनेंद्र गंजीर संकुल समन्वयक,लेखराम वर्मा,जितेंद्र वर्मा,कृष्णा साहू,दानेश्वर वर्मा,अजय सेन,महेंद्र साहू,संजय साहू,पंकज यादव सहित शाला परिवार उपस्थित रहे। संचालन कर रहे, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा के प्रकृति ईको क्लब प्रभारी खिलेंद्र कुमार साहू ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के लिए हम सभी को अपना व घर के बच्चों का जन्मदिन, विवाह वर्षगाँठ व अन्य यादगार अवसर पर अनिवार्य वृक्षारोपण करना चाहिए। आभार प्रदर्शन माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक एम.एल.वर्मा सर ने किया।

Related Articles

Back to top button