जिपं सदस्य तुकाराम की सक्रियता से सड़क की हुई मरम्मत,ग्रामीण खुश
कवर्धा । जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी ने वर्षाकाल के दौरान ग्राम प्राणखैरा से आश्रित ग्राम बंशापुर होते हुए धौराबन्द को जोडऩे वाली सड़क की खस्ताहालत और इसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों को फौरी राहत देने मार्ग में बजरी डलवाकर बड़ी राहत दी है। उनके इस कार्य व प्रयास से क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्राणखैरा से आश्रित ग्राम बंशापुर होते हुए धौराबन्द को जोडऩे वाली सड़क आजादी के बाद से लेकर आज पर्यंत नहीं बन पाई है। आज भी यह सड़क कच्ची है। सूखे के दिनों में तो फिर भी क्षेत्र के ग्रामीण जैसे तैसे इस कच्ची सड़क से आवागमन कर अपना काम चला लेते हैं लेकिन वर्षाकाल प्रारंभ होते ही यह कच्चा मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है और क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ किसानो एवं स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनो में ही जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी यहां दौरा करने पहुंचे थे। जिनके समक्ष ग्रामीणों ने अपनी इस गंभीर समस्या को रखा था और सुलभ आवागमन के लिए कोई व्यवस्था कराए जाने की मांग की थी। जिस पर जिला पंचायत सदस्य श्री चन्द्रवंशी ने ग्रामीणों की समस्या को महसूस करते हुए ग्राम भटरुसे में 4 ट्रिप मिक्स मटेरियल एवं ग्राम खैलटुकरी में 3 ट्रिप मिक्स मटेरियल डालकर रोड का मरम्मत कार्य कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके इस प्रयास से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहुलित मिली है। उन्होने श्री चन्द्रवंशी के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं तुकाराम ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं और उनका समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि उनका प्रयास होगा कि वे क्षेत्र के ग्रामीणों की इस सड़क निर्माण की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाए तथा सड़क की स्वीकृत कराएं।