https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक के आश्रित ग्राम के किसान व भाजपाई करेंगे नेशनल हाइवे पर चक्काजाम

छुरिया। खूजजी विधानसाभ क्षेत्र अंतर्गत विदित हो की क्षेत्र के ग्राम भर्रीटोला अ,भर्रीटोला ब व किडकाड़ी के लगभग 450 किसानों के लगभग 1 करोड़ रुपए की बीमा लाभ की राशि अटकी हुई है,इसके पीछे एन आई सी में उपरोक्त्त ग्रामों के किसानों के गलत मैपिंग होने की वजह से बीमा पोर्टल में किसानों द्वारा वर्ष 2022-23 में कराए गये बीमा की रिकॉर्ड बीमा कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज नही हो पा रही है। उपरोक्त्त ग्राम के किसान इस त्रुटी को सुधरवाने हेतु पिछ्ले 9 माह से क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू से आवेदन व निवेदन करने के बाद भी किसानों की मदद नही करना किसान विरोधी होने को दर्शाता है,पद मे नही आने के पूर्व इन्ही लोगों के छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर सड़क की लडाई लड़ने वाली विधायक भी इन किसानों की पीड़ा भूल गई है । लगातार किसान अपनी पीड़ा को लेकर जिला प्रशासन,कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकत भी असफल रहा। पीड़ित किसानों ने अन्तत: भारतीय जनता पार्टी मंडल छुरिया के सभी वरिष्ठ जनों से मुलाकत कर दिनांक 24 जुलाई को नेशनल हाईवे चक्काजाम में समर्थन देने की अपील किसानों ने की है,किसानों की पीड़ा को समझते हुए भाजपा मंडल छुरिया के वरिष्ठ नेता चन्द्रिका प्रसाद डडसेना,जिला उपाध्यक्ष,रविन्द्र वैष्णव,जिला महामंत्री,एम,डी,ठाकुर,प्रदेश उपाध्यक्ष,जगजीत सिंह भाटिया,संजय सिन्हा,शेखर भरतद्वाज,कान्ता साहू ने किसानों के हित में उक्त चक्काजाम को अपने समस्त कार्यकर्ताओं सहित समर्थन देने की बात कही है। हेतराम साहू,प्रिन्स भाटिया,छबी लाल यादव, नकुल साहू, नवल चंद्रवंसी, पतराम साहू,बुधारू राम, गोविंद चंद्रवंसी, गोविंद, रामचरण, लिलार ,बोधु राम,ख़िलावन, दिनेश, राजाराम, जगदेव, शिव कुमार, हितेश्वर, पप्पू लाडेकर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button