https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मोदी सरकार भारत के इतिहास की सबसे लोकप्रिय सरकार:अरुण साव

दंतेवाड़ा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार विशेष जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून के बीच चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सयुंक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा सुनिश्चित वरिष्ठ नेताओं का आगमन हुआ । दंतेवाड़ा विधानसभा स्तरीय सयुंक्त मोर्चा सम्मेलन के आयोजन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद अरुण साव स्वयं उपस्थित रहे और कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करते हुए मोदी सरकार की 09 वर्ष की उपलब्धिया गिनाई । गौरतलब है की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव आज जून को दो दिवसीय बस्तर प्रवास के तहत दंतेवाड़ा पहुंचे थे 7 श्री साव बुधवार की सुबह रायपुर से निकल कर सीधे दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा पहुंचे , जहाँ भाजपा जिला दंतेवाड़ा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में वे शामिल हुए । दंतेवाड़ा से किरन्दूल पहुँच कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । साव ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की विश्व के सबसे लोकप्रिय एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार आज तक के भारत के इतिहास में और विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सरकार है श्री साव ने कहा की मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार गरीब ,शोषित ,वंछित , दलित ,पीडि़त , पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासियों के उत्थान के प्रति समर्पित सरकार है । श्री साव ने कहा की आधुनिक भारत के विकास के स्वर्णिम पल का इतिहास रचा जा रहा है आज भारत तेजी से मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के शक्तिशाली देशो को पछाड़ कर आगे बढ़ रहा है श्री साव ने कहा की मोदी जी एक मात्र ऐसे नेता है जो भारत के गरीब एवं वंछित जनता की पीड़ा को परिवार के सदस्य के तरह महसूस करते है ,केंद्र सरकार की योजनाये गरीब कल्याण को समर्पित है इसका उदाहरण केंद्र सरकार की योजनाए है स्वच्छ भारत अभियान ,हर घर शौचालय , प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान ,उज्वला गैस योजना, मुद्रा लोन , किसानो के खाते में सीधे लाभ पहुंचना हो , आयुष्मान भारत ,नल जल योजना ऐसे अनेको योजनाए है जो आम लोगो के जीवन के उत्थान के लिए समर्पित है और इससे भारत का विश्व में मान सम्मान तेजी से बढ़ा है और पिछले नव वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई है । श्री साव ने कहा की कोरोना जैसी महामारी में हर व्यक्ति तक वैक्सीन के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाते हुए 130 करोड़ भारतीय के साथ साथ विश्व को वैक्सीन बना कर देने का काम भाजपा की केंद्र सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में किया 7 श्री साव ने कहा की पिछली विपक्षी सरकारे पाकिस्तान जैसे देश के सामने भारत की सामर्थ्य होने के बावजूद विदेशी शक्तियों के दबाव में कार्यवाही नहीं करते थे आज मोदी जी की सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर बता दिया की ये अब वो भारत नहीं है ये मोदी जी के नेतृत्व वाला वो भारत है जो इट का जवाब पत्थर से देगा 7 श्री साव ने कहा की पूर्व की विपक्षी सरकार सिर्फ घोटालो के लिए जानि जाती रही है आज इतने वर्ष प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर एक भी भ्रस्टाचार का आरोप मोदी सरकार पर नहीं 7 श्री साव ने कार्यकर्ताओ से केंद्र सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने और भ्रस्टाचार में लिप्त भूपेश सरकार की नाकामियों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु सभी को एकजुट होकर कार्य करने को कहा।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर बस्तर संगठन प्रभारी जी वेंकट उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष गुप्ता ने किया । संगठन द्वारा किये गये कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया । कार्यक्रम में अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के आगमन से कार्यकर्ताओ में उत्साह है और नयी ऊर्जा का संचार हुआ है । इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी , जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास मद्दी ,प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी,विधानसभा प्रभारी अरुण सिंह भदौरिया,जिला संगठन सह प्रभारी हुंगाराम मरकाम, जी वेंकट, संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम प्रभारी अभिमन्यु सोनी ,नविन विश्वकर्मा,कार्यक्रम प्रभारी दुर्गा सिंह चौहान ,कार्यक्रम सह प्रभारी पिंटू उइके,पूरन सोनी,धीरेन्द्र प्रताप , संतोष गुप्ता, कमला विनय नाग , सुनीता भास्कर ,पायल गुप्ता ,अंति वेक,मुकेश शर्मा,सत्यजीत चौहान,उर्मिला तामो, जसवीर नेगी,ममता गुप्ता,दीपक बाजपेयी,रामु नेताम,कुलदीप ठाकुर,राजेश कश्यप,राजमन ,डी पी मिश्रा,जयदयाल नागेश,बैसू मंडावी ,अनुज भदौरिया , सुमित सिंह , खिरेन्द्र ठाकुर ,कुणाल ठाकुर ,नजमुल हक़,धनसिंघ नाग , सुधराम भास्कर,सुमन प्रभा यादव,लता मरकाम,राघवेंद्र गौतम,रुपन मंडल,लक्ष्मी यादव,पंकज शर्मा,उरदो ठाकुर ,अभिशेख शैलेश अटामी,मोहन ठाकुर ,कुंती झरना,रमेश यादव, पिसे वट्टी, नीलम ठाकुर,राज तिलक यादव,अजय अवस्थी,निखिल नाग,शिव,लुदरु ,झुमरूएवं समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए ।

Related Articles

Back to top button