https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सौंपा मांगों का ज्ञापन

महासमुंद । कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी लंबित प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री छग के नाम संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर को ज्ञापन सौंपकर अपनी प्रमुख मांगों से अवगत कराया।फेडरेशन संयोजक टेकराम सेन, प्रमोद तिवारी ने बताया कि प्रदेशभर में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 सितंबर 2021 को प्रदेश बंद कराया था। तत्संबंध में पिंगुआ कमेटी का गठन किया गया, लेकिन आज पर्यन्त कमेटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है । वर्ष 2022 में अपने मौलिक अधिकार महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरुप गृहभाड़ा एवं डीए एरियर्स हेतु निश्चित एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चोबे जी से फेडरेशन प्रतिनिधि मंडल द्वारा 2 सितंबर 2022 को मीडिया के समक्ष सशर्त समझौते अनुसार पूर्ण आदेश जारी किया जाना था। किन्तु, आंशिक आदेश जारी होने से सरकार के प्रति कर्मचारी अधिकारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है । 26 फरवरी 2023 बैठक में लिये गये निर्णयानुसार आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन करने का निर्णय लिया गया एवं तीन मार्च को प्रदेश भर के जिला/ब्लाक/तहसील स्तरीय रैली निकालकर कर प्रदर्शन किया गया। द्वितीय चरण में 18 मार्च को प्रांतीय स्तरीय धरना प्रदर्शन किया लेकिन मांगे अभी भी लंबित है। इसमें लिपिक, पटवारी, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगित दूर की जाये एवं शिक्षा विभाग संवर्ग, स्वास्थ्य वन विभाग, महिला व विकास पशुपालन सहित अन्य संवर्ग की वेतन विसंगितयां दूर की जाये, प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को लंबित 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरुप गृहभाड़ा भत्ता दी जाए, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाये एवं घोषणा पत्र के अन्य मांगों को पूरा किया जाए, रायपुर स्थित पंडरी पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित की जावें, इसी तारतम्य में पूरे प्रदेश भर में विधायकों, संसदीय सचिवों, मंत्रियों, जिला पंचायत अध्यक्षों सांसदों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है । संसदीय सचिव माननीय विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा प्रतिनिधि मंडल को गंभीरता से सुनते हुये ज्ञापन प्राप्त किया।इस अवसर पर फेडरेशन संरक्षक मंडल से प्रमोद तिवारी, रिखीराम साहू, आरके चंद्राकर, एसपी ध्रुव, शिव कुमार साहू, सचिव, दीपक तिवारी सहसचिव, वाहन चालक संघ के प्रांताध्यक्ष मनी बहादुर, सहायक शिक्षक फेडरेशन से कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, सिराज बक्स, ईश्वर चंद्राकर, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ से संगठन मंत्री राजेन्द्र इंगोले, अविनाश लाल, कुबेर साहू, राजेश शर्मा, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रेखराज शर्मा, मुकेश नामदेव, लिपिक वर्ग से के.के. चंद्राकर, संदीप तिवारी, अपाक्स से कृपाराम सागर, व्याख्याता संघ से शैलेन्द्र सोनी, जगदीश साहू, लघु वेतन से उमेश साहू, पशु चिकित्सा से चिन्ताराम साहू सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला प्रचार मंत्री ईश्वर चंद्राकर ने दी है।

Related Articles

Back to top button