https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नपाध्यक्ष ने पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकान निर्माण का निरीक्षण किया

कवर्धा ।आदर्श नगर वार्ड क्रं. 05 में आज नगर पालिका द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है आदर्श नगर मंच में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में नगरीय क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रं. 04, 05, 06 के वार्डवासियों की समस्याओं कों सुनने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्माण हो रहे मकानों का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होनें प्रधानमंत्री आवास निर्माण कर रहे ठेकेदारों व मकान मालिकों को शासन द्वारा निर्धारित ड्राईंग डिजाईन अनुसार निर्माण करने निर्देशित किया। उन्होनें उपस्थित इंजीनियर को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित मकानों का लगातार निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता पर ध्यान रखें। ताकि हितग्राहियो को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े तथा आवास हेतु मिलने वाले राशि का भुगतान भी समय-सीमा में करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर पार्षद सुनील साहू एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button