https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मांग पूरी नहीं हुई तो सचिव संघ अब क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठा

पत्थलगांव । लगभग डेढ माह से अपनी एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग को लेकर हडताल पर बैठे सचिवो ने अब पंडाल के नीचे भूख हडताल शुरू कर दी है। पिछले चार दिनो से भूख हडताल करने का दौर शुरू है। आज इस क्रम को आगे बढाते हुये सचिव संघ की नौ महिलाओ ने भूख हडताल मे अपनी हिस्सेदारी निभायी। सचिव संघ की कार्यकारिणी अध्यक्ष बरतबाई के साथ जगनी सारथी,माधुरी महेश्वरी,शशिकला सिंह, पार्वती यादव,मीरा यादव,पदमा यादव,नीलकुसुम एक्का,लीलावती भगत ने आज भूख हडताल मे अपनी हिस्सेदारी निभाकर सचिवो की मांग को गंभीरता के साथ शासन को पूरी करने की मांग फिर से दोहरायी। भूख हडताल मे बैठी महिलाओ का कहना था कि शासन सचिवो की मांग के प्रति अब तक कोई गंभीरता नही दिखा पाया है। लगभग 45 दिनो से हडताल पर बैठे रहने के बाद भी शासन ने कोई उचित कदम नही उठाया,जिससे सचिवो के प्रति शासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया जाहिर हो रहा है। सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरूण साह,सरंक्षक रामदुलार पटेल,सचिव संदीप राज ने कहा कि सचिवो के हडताल पर चले जाने से राजीव गांधी पंचायती राज के काम पूरी तरह प्रभावित हो चुके है। राज्य मे कांग्रेस की सत्ता रहने के बाद भी अपने दिवंगत नेता की योजनाओ केा बचाने मे कांग्रेस विफल नजर आ रही है। उनका कहना था कि पंचायती राज के कामो मे सचिव अपनी अहम भूमिका निभाते है,परंतु सचिवो की हडताल से समस्त शासकीय योजनायें पंचायतो मे आकर फ्लाप हो रही है,परंतु उसके बाद भी राज्य की सत्ता मे बैठी कांग्रेस की सरकार सचिवो की मांग पर ध्यानाकर्षण नही कर रही। उन्होने सामान्य हडताल के बाद भूख हडताल एवं आगे आंदोलन की रूपरेखा को कठोर करने की बात कही। जनपद के समक्ष हडताल पर बैठे सचिव संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य अपनी शासकीयकरण की मांग को दोहराते हुये शासन के प्रति क्रोधित नजर आये।।

Related Articles

Back to top button