https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धर्म की राजनीति का भाजपा का समीकरण फ्लाप हो चुका:अमरजीत

पत्थलगांव । भाजपा धर्म की राजनीति करते-करते अब थक चुकी है,उनका समीकरण फ्लाप हो चुका है,15 सालों तक सत्ता में रहने के बाद भी रामवनगमन पथ बना नही पाये। कांग्रेस अपने पहले कार्यकाल में ही रामवनगमन पथ के कार्य को काफी आगे तक ले जा चुकी है। भाजपा के ईशारे पर आरक्षण विधेयक को भी नामंजुर कर दिया गया,जिससे साफ जाहिर होता है कि ये धर्म के नाम पर सिर्फ लोगो को बरगला कर वोट मांगने का काम करते है। कांग्रेस छत्तीसगढ की कला एवं संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है,यही कारण है कि जिस रास्ते भगवान राम गुजरे उसे रामवनगमन पथ मे शामिल किया जा रहा है। कांग्रेस इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ छत्तीसगढ मे अपनी सरकार बनायेगी। यह बातें छत्तीसगढ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम मंत्री अमरजीत भगत ने किलकिलेश्वर धाम मे कही। दरअसल आज मंत्री अमरजीत भगत किलकिलेश्वर धाम पहुंचे थे,हैलीपेड पर उनके स्वागत के लिए सैकडो की संख्या मे कांग्रेस के कार्यक्रर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजुद थे। प्रशासन ने भी आगमन की अच्छी खासी तैयारी कर रखी थी। हैलीपेड पर विधायक रामपुकार सिंह ने गुलदस्ता भेंठ कर मंत्री अमरजीत भगत का स्वागत किया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल,जिला महामंत्री कुलविंदर भाटिया,कृषि उपज मंडी अध्यक्ष,सुरेश अग्रवाल,हंसराज अग्रवाल,रविन्द्र भाटिया,पाल भाटिया,रत्ना पैंकरा,अनिता खाखा,बुधयारिन सोनी, छत्रमोहन यादव,सरपंच श्रवण सिदार,कमीलसाय एक्का,देवा यादव, सत्यदेव गुप्ता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कापू,संतोष गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष कोतबा विरेन्द्र एक्का, मुकेश शर्मा,अटल बिहारी गुप्ता के अलावा आस-पास क्षेत्र से पहुंचे कार्यक्रर्ताओ ने हैलीपेड में ही मंत्री अमरजीत भगत का पुष्पगुच्छ एवं फूलमाला से स्वागत किया। मंत्री अमरजीत भगत हैलीपैड से सीधे भगवान भोलेनाथ के मंदिर किलकिलेश्वर धाम पहुंचे,जहा दुर्गा मंदिर के महाराज शिवनिवास उर्मलिया ने विधिवत पूजा अर्चना कराकर भगवान भोलेनाथ का आर्शीवाद प्रदान कराया,इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत अपने कार्यकर्ताओं से भी भेंठ मुलाकात किये। किलकिला के सरपंच कमीलसाय की मौजुदगी में अनेक ग्रामीणों ने मंत्री अमरजीत भगत को अपनी समस्यायें सुनाते हुये उनके समाधान की गुहार लगाई।

Related Articles

Back to top button