https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नवरात्रि पर बाबा दरबार में जले आस्था के जोत

उतई। बाबा दरबार में जल उठी आस्था की ज्योति बाबा दरबार पवन धाम धनोरा दुर्ग में इस चैत्र नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं द्वारा 152 कुल ज्योति मनोकामनाएं प्रज्वलित किया गया है नवरात्रि के पहले दिन से ही बड़ी संख्या में भक्तों का दरबार में आना शुरू हो गया है दरबार को विशेष रूप से लाइट एवं तोरण पताका से सजाया गया है आस्था का प्रतीक मां दुर्गा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं नवरात्रि में स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दूर से लोग अपनी आस्था के ज्योत जलाते हैं दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी ने बताया कि जो यहां भी अपनी किसी भी इच्छा मनोकामनाएं को लेकर भक्ति भाव से कुछ मांगते हैं उसकी मुराद मातारानी अवश्य पूरी करते हैं दरबार में एक मुस्लिम एक सिख परिवार द्वारा 10 वर्ष में दोनों नवरात्रि पर्व पर ज्योति प्रज्वलित किया जाता है इस दरबार में उत्तर प्रदेश नागपुर महाराष्ट्र उत्तर बस्तर राजनांदगांव धमतरी रायपुर बालोद बेमेतरा हर जिले से भक्तों द्वारा ज्योति प्रज्वलित किया गया दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी एवं पंडित विनय शर्मा जी के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा पाठ करके घट स्थापना करके ज्योति प्रज्वलित किया गया एवं हर रोज रात्रि में हेमंत एली भजन एवं गायक एवं गुलाब साहू जी के मंडली के द्वारा माता सेवा का कार्यक्रम रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक इस दरबार में पूरे 9 दिन तक अपना सेवा दे रहे हैं श्री विनोद साहू जी गुलाब साहू वंशिका साहू बबलू साहू चिंटू साहू तबला वादक भोलू साहू गज्जू रायपुरिया मनोज भाई जी राजू यादव जी लाखन ठेकेदार दिनेश साहू हर्ष रैकवार डॉक्टर धनेश्वर साहू सुनील कहार बाबूलाल ठेकेदार कुणाल साहू संदीप सेन चंद्रकांत देवांगन कल्याण देवांगन रूपलाल टेलर्स नंदू साहू उमेश साहू राजू देशमुख एम लाल देवांगन कुंभकरण पटेल गंधर्व योगेश साहू सतीश साहू सुमन गजपाल चेतन साहू प्रमोद सेन भीशम साहुल गुमान कुणाल साहू कुंज लाल साहू दिनेश यादव ओंकार साहू वासुदेव सप्रे उपसरपंच हेमंत साहू श्रीमति बबीता साहू सुनीता साहू देवकी साहू श्रीमती ललिता यादव लक्ष्मी साहू अंजू देवांगन देव श्री साहू संगीता सपरे टिकेश्वर सुलोचना ठाकुर कौसिल्या सेन देवकी साहू अंजू देवांगन नीरा साहू हितेश पटेल दसरी पटेल कुमारी पूजा सुकुमारी बेदू साव कुमारी नेहा साहू कुमारी सुरुचि कुमारी नेहा कुमारी डिंपल कुमारी निशा सेन आदि भक्तगण बड़ी संख्या में सेवा दे रहे या जानकारी दरबार प्रतिनिधि चंद्रकांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी।

Related Articles

Back to top button