https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सहायक शिक्षक फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

बीजापुर । जिले के चारो ब्लाकों में सहायक शिक्षक 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हडताल पर है,सहायक शिक्षक फेडरेशन विगत चार वर्षो से वेतन विसंगति को लेकर अपनी लडाई लड रहे है।इसी नाराजगी के चलते जिले के समस्त प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक अनिश्तकालीन धरने पर है।सहायक शिक्षको का कहना है,कि वेतन विसंगति के सम्बंध में लगातार मंत्रीयों अधिकारियों के समक्ष अपनी आवाज उठाते आ रहे है। विगत वर्ष 16 सितम्बर 2021 को मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन महीने की एक कमेटी का निर्माण किया गया था ,जिसका निर्णय आज प्रर्यांत तक नही आ पाया जिससे शिक्षक संवर्ग में नाराजगी है। सहायक शिक्षको ने और आगे कहा,कि सरकार आने के पहले चुनावी घोषणा पत्र में वादा पूरा करने की बात कही थी।लेकिन चुनावी वर्ष आने के बावजूद प्रदेश सरकार हमारी मांगो को अनदेखी कर रही है।छत्तीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन उसूर के ब्लाक अध्यक्ष महेश यालम ने कहा है,कि जब तक हमारी मांग पर सरकार उचित कदम नही उठाऐगी ,तब तक हमारा हडताल जारी रहेगा। महेश यालम ने आगे बताया, कि आज चार वर्ष बीत जाने के बाद भी वेतन विसंगति को लेकर सरकार द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके चलते सहायक शिक्षक 6 फरवरी से अनिश्चित कालीन हडताल पर है।धरना के दौरान हेमशंकर मंडावी,रमेश दुर्गम,अशोक बुरका ,लक्ष्मी भगत,रमेश बडदी ,सवित्री मंडावी ,जया ठाकुर ,रमेश कोलमुल,कोटेश्वर बुद्धा,नीलू मडे,हनुमंत मोरला, सारके रामप्रसाद,सोढी भीमा,धरम रत्नाकार के अलावा सहायक शिक्षक मौजूद थे।।

Related Articles

Back to top button