https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वियतनाम तथा श्रीलंका की मंडलियों की उपस्थिति में होगी राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता

गरियाबंद । राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता की मेजबानी का असर इस बार गरियाबंद जिले को मिला है जिले के राज्य में चल रहे मांगी पुन्नी मेले के अंतिम 3 दिनों में राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार श्रीलंका तथा वियतनाम से भी रामायण की मंडलीय पहुंचकर उनके देश में प्रभु श्री राम को कैसे पूजा जाता है वहां की रामायण क्या कहती है इसका आकर्षक मंचन छत्तीसगढ़ के राजिम में करेगी कार्यक्रम का समापन महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री के आतिथ्य में होगा राज्य स्तर से संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य तथा डिप्टी डायरेक्टर श्री पारख आज राजिम पहुंचे तथा तैयारियों का जायजा लिया साथ ही जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में शामिल भी हुए गरियाबंद के अपर कलेक्टर अविनाश भाई ने उन्हें राजिम मेला स्थल मुख्य मंच जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता के पंडाल तथा महानदी आरती स्थल एवं विभागीय स्टॉल का निरीक्षण करवाया सभी स्थितियों को देखने के बाद निर्णय लिया गया कि पहले दोनों दिन 16 और 17 फरवरी को नदी में बने डोम में राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलों से तथा अन्य कुछ राज्यों से भी रामायण मंडली पहुंचेंगे अपनी प्रस्तुति देंगे तीसरे दिन का कार्यक्रम मुख्य मंच पर किया जाएगा जिसमें अन्य राज्यों की प्रस्तुतियों को भी शामिल किया जाएगा राज्य शासन विजई प्रतिभागियों को बड़ा इनाम भी देगी, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि राज्य शासन प्रभु श्रीराम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और छत्तीसगढ़ की पुरानी संस्कृति को पुनर्जीवित करने यह विशेष प्रयास कर रही है पिछले साल इसमें बड़ी सफलता मिली पहले गांव स्तर पर फिर सेक्टर स्तर पर फिर ब्लॉक स्तर पर आयोजन के बाद जिले स्तर पर होने वाले आयोजन में चयनित मंडलियों का मंचन राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा तथा राज्य स्तर पर प्रथम तीन आने वाली मंडलियों को संस्कृति विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा आस्था और अध्यात्म के संगम स्थल राजीव में इस बार राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें वियतनाम तथा श्रीलंका से भी रामायण मंडली शामिल होंगी और वहां प्रभु श्रीराम का कितना महत्व है वह बताएंगे। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त बद्री से सुखदेवे ने पहुंचे संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य तथा डिप्टी डायरेक्टर श्री पारस का जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तथा अतिथियों से अवगत कराया कार्यक्रम में श्री विवेक आचार्य ने उद्बोधन भी दिया राज्य सरकार की इस आयोजन के पीछे की मंशा भी बताई ।

Related Articles

Back to top button