https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गरियाबंद-धमतरी के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में़ एक नक्सली मारा गया

गरियाबंद । गरियाबंद पुलिस की ई 30 टीम को नक्सलियों के जंगलों में डेरा डाल बड़े वारदात को अंजाम देने की सूचना पर धमतरी के इतवारी गांव के जंगल में मूड़भेट में एक वर्दी धारी नक्सली को मार गिराने की एक बड़ी सफलता हाथ लगी तो वहीं भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है ।गरियाबंद जिले के एस.पी. अमित तुकाराम कुंबले ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत नक्सली के पास से एक 303 बंदूक तथा एक ग्रेनाइट लांचर बंदूक तथा नक्सलियों के इलाज के समान भारी मात्रा में बरामद हुएं हैं। गरियाबंद जिला पुलिस की ई 30 टीम को घने जंगलों में सर्चिंग की महारत हासिल है आज सुबह उदंती सीता नदी पर बॉर्डर पर धमतरी पुलिस के साथ सर्चिंग अभियान पर निकली थी इस दौरान 30 से 35 नक्सलियों के छुपे होने की सूचना पर टीम ने इतवारी गांव के जंगलों में घेराबंदी का प्रयास किया नक्सलियों के फायरिंग के जवाबी कार्यवाही की गई दोनों तरफ से भरी गोलाबारी के बाद नक्सली कैंप छोड़कर भाग खड़े हुए जब नक्सलियों के कैंप की तलाशी ली गई तो एक वृद्धि धारी नक्सली मृत हालत में मिला जिसके पास से एक 303 बंदूक तथा एक ग्रेनाइट लांचर बंदूक बरामद हुई पुलिस को बड़ी मात्रा में नक्सली उपयोग के समान और दवाइयां तथा इलाज के सामान भी बरामद हुए साथ मे नक्सली साहित्य तथा कई दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनके आधार पर पुलिस आगामी रणनीति बन शहरी एवं ग्रामीण नेटवर्क की तलाश में जुड़ गई है

Related Articles

Back to top button