https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आवास के लिए भाजपा ने गरीबों से लिए आवेदन

महासमुंद । ग्राम सिरपुर खमतराई में मोर आवास मोर अधिकार के तहत हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता मोती साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहू ने कहा कि सिरपुर पंचायत में 275 आवास प्रतीक्षा सूची में है, जिसको छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार रोक रखी है। इस मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगी। ताकि, गरीबों का आवास शीघ्र बनाई जाए, जिसके लिए पात्र हितग्राहियों से आवेदन मंगवा रहे है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार 4 वर्षों से गांवों के विकास रोक रखी है। भूपेश सरकार की प्रमुख योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी पर भी कोई कार्य नही हुआ। इस क्षेत्र में कही भी ना गोठान का पता है ना किसी नरवा में काम हुआ, जितना विकास का काम हुआ वह भाजपा की सरकार में हुआ। इस क्षेत्र में बिजली स्टाप डेम, सिंचाई का साधन, बांध जलाशय का जो कार्य हुआ है वह डॉ रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में हुआ है। इस अवसर पर भाजपा नेता दुलरवा धीवर, सुखीराम हिरवानी, राजेश ठाकुर, दिलीप ध्रुव, भारत साहू उपसरपंच, मनहरण निर्मलकर, मोहन सेन, केशव साहू, गोपी ध्रुव, लालचंद यादव, परमेश्वर सेन, प्रीतम सोनवानी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button