नागरिकों ने स्वेच्छा से किया 146 यूनिट रक्तदान, बनाया रिकार्ड
छुरा । मुस्लिम जमात छुरा की तरफ से नगर पंचायत के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, यह आयोजन लगातार 11 वर्षों से हो रहा है। जिसमे सभी वर्गों का सहयोग मिलता रहा है।यह आयोजन रेड क्रॉस सोसायटी रायपुर के सहयोग से होता है।इस बार 146 यूनिट रक्त दान हुआ जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है।छुरा और ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी का भी सहयोग मिला, आई एस बीएम यूनिवर्सिटी, शासकीय कचना ध्रुवा महाविद्यालय के रेड क्रॉस सोसायटी और निजी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का भी सहयोग प्राप्त हुआ। रक्त दातावो को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।
नथमल शर्मा, तहसीलदार अंकुर रात्रे, थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर, बी.एम.ओ. किर्तन साहू, सी.एम.ओ.सचित साहू, हाजी अब्दुल रहमान मेमन, हाजी मो.आरिफ मेमन, अब्दुल समद खान, सफर सचदेव, दीपक गुप्ता, अजय गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, अशोक जैन, सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज धुर्वा, नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चन्द्राकार, पुष्पराज शाह, पार्षद हरीश यादव, अवधेश प्रधान, सुनिता गुप्ता, मेहनाज बेगम, दिनेश कोठारी, चंचल सिन्हा, चुन्नी सोनी, शैलेन्द्र दीक्षित, सुनील सचदेव, प्रमोद ध्रुव, सागर सचदेव, नविश यादव, रमेश शर्मा, इस्माइल मेमन, सुल्तान खान, जमशीर कुरैशी, लक्की मेमन, इमरान अली, अजमेर खान, अब्दुल कादिर खान, आशिफ खान, एन.एस.एस.के स्वयं सेवक प्रेमन ध्रुव, चिरंजीवी देवांगन, सलीम मेमन, यश साहू, अनिता साहू, रमजान खान, कादर खान, अ.मन्नान खान, और सभी रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य मौजूद थे। पत्रकार यशवंत यादव, उज्ज्वल जैन, अशोक दीक्षित, कुलेश्वर सिन्हा, परमेश्वर राजपूत, परमेश्वर साहू, इमरान मेमन उपस्थित थे।