https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सील लगा हुआ एलपीजी सिलेंडर निकला खाली

गीदम । गीदम में माँ दंतेश्वरी इंडेन गैस एजेंसी से घर पहुँचा सील लगा हुआ गैस सिलेंडर खाली निकला, इसका पता तब चला जब गैस सिलेंडर उपभोक्ता के घर पहुँचने के कुछ दिन बाद उपभोक्ता ने उस सिलेंडर को उठाया और देखा कि सिलेंडर सील पैक है लेकिन वजन से हल्का है । इधर जब इस बारे में इंडेन गैस गीदम के ऑफिस में उपभोक्ता ने इसकी जानकारी दी तो ऑफिस कर्मियों ने सिलेंडर वापस लेने से इंकार कर दिया। उपभोक्ता महेंद्र गुप्ता ने बताया कि पिछले माह फरवरी में सिलेंडर घर पहुँचा था उस दिन वह घर पर नही थे, घर मे महिलाएं व बच्चे थे , डिलीवरी बॉय ने सिलेंडर घर के एक कोने में रख दिया था । जब सोमवार को पुराना सिलेंडर खत्म होने के बाद नए रिफिल को लगाने की बारी आई तब वह सील लगा हुआ सिलेंडर वजन से हल्का और खाली निकला । इधर इस मामले में जब गीदम के में मा दंतेश्वरी इंडेन गैस एजेंसी के संचालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपभोक्ता को गैस सिलेंडर लिए हुए काफी दिन हो गए थे अगर 2-4 दिन होता तो वापस हो सकता था लेकिन काफी दिन हो गए है कुछ नही किया जा सकता है । इस बारे में संचालक ने सभी उपभोक्ताओ से गैस सिलेंडर चेक करके ही लेने की बात कही है, उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑफिस में पर्चा भी लगवाया जाएगा।
होम डिलीवरी नहीं लिया तो होगा 30 रुपये तक कम
इधर गीदम इंडेन गैस एजेंसी के संचालक से जब होम डिलीवरी और नॉन होम डिलीवरी के सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने पहले तो स्पष्ट जानकारी नही दी। फिर धीरे से उन्होंने बताया कि 5 किमी तक उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी देने की व्यवस्था है वही अगर कोई उपभोक्ता ऑफिस आकर ही सिलेंडर लेना चाहे तो उस उपभोक्ता को 30 रुपये तक कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को हम होम डिलीवरी की सुविधा दे रहे है।

Related Articles

Back to top button