https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नालियों में बजबजा रही गंदगी,पालिका ध्यान नहीं दे रही

दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा पालिका में भले ही नई नगर सरकार अस्तित्व में आ गई हो मगर न तो हालात बदले हैं न व्यवस्था में कोई सुधार होता दिख रहा है। नगर के वार्ड क्रमांक १३ में पडऩे वाले मुख्य मार्ग के किराने इस बड़े नाले में वर्षो से जमा गंदा पानी व इसमें पड़े कुडे करकट के ढेर को देखकर कोई भी बता सकता है कि इस नाले की सफाई सालों से नहीं की गई है। अभी हाल ही में नगर पालिका का चुनाव हुआ है। पुरी परिषद नई चुनकर आई है। वोट मांगने के दौरान तो नगरवासियों से बड़े बड़े वादे हाथ जोड़कर किए जाते है मगर चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि वापस झांककर भी देखने नहीं जाते की कहां किसे क्या दिक्कत या परेशानी हो रही है।
गौरतलब है कि नगर पालिका का मुख्य कार्य नगर की साफ सफाई, लाईट व्यवस्था, नल जल, नाली, वार्डो में पालिका द्वारा निर्मित सड़केंं को मेनटेन रखने की होती है। मगर पालिका इसमें फेल साबित होती दिख रही है। नगर के वार्ड क्रमांक १३ में मुख्य सड़क किनारे अंबेडकर पार्क के सामने की इस नाली को देखकर आगे कुछ बताने की आवश्यकता शायद नहीं पड़ेगी। बारंबार पालिका को शिकायत के बावजूद इस नाले की सफाई नहीं करवाई जा रही। पालिका अध्यक्ष से लेकर वार्ड के पार्षद सभी को जानकारी है कि नाली में जल जमाव से पानी सड़ रहा है। नालियों में अथाह गंदगी भरी पड़ी है सब जानकर भी पालिका के जिम्मेदार धृतराष्ट्र बने हुए हैं। नालियों से निकलने वाली सडांध भरी दुर्गध व गंदगी के चलते यहां मच्छरों के आतंक से आसपास के रहवासी खासे परेशान हैं। वार्डवासियों का कहना है कि वोट मांगने तो सब आते हैं मगर सफाई कोई नहीं करवाता। अब हमें तो इस गंदगी के बीच रहने की आदत सी हो गई है। बता दें कि जिस नाले की यहां बात हो रही है वो नाला एक ओर से आधी ही बनाई गई है जिसके चलते इसमें बहने वाला पानी बाहन नहीं निकलता और एक जगह एकत्र होकर सड़ता है। पालिका के अधिकारी व इंजीनियर को आकर इसे देखना चाहिए इसका समाधान खोजना चाहिए। केवल नाली की साफाई कर देने मात्र से भी समस्या हल नहीं होगा। नाली को आगे बढ़ाकर इसे दुसरे नाले से जोडऩा होगा तभी जाकर इसका परमानेंट समाधान होगा।

Related Articles

Back to top button