https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वार्ड-3 पार्षद योगेश निक्की भाले ने आदर्श गौठान पाटन में दान किया पैरा

उतई । नगर पंचायत पाटन के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने आज पाटन नगर के आदर्श गौठान में जाकर वहाँ की स्थिति व मवेशियों का रख रखाव तथा मवेशी लिए खान पान चारा व्यवस्था देखा जिसमे वहाँ पशु धन गऊ माता लक्ष्मी स्वरूप के लिए बिल्कुल भी चारा का व्यवस्था नही था इस स्थिति को देख नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने अपनी ओर से नगर पंचायत के टेक्टर में अपने ब्यारा मे रखे पैरावट (पैरा) को दान किया योगेश निक्की भाले ने गौ माता (मवेशियों) के लिए थोड़ा सा सहयोग करने के लिए सभी से अपील किया है जिससे गौ माता को उनकी आहार मिले इसके लिए उन्होंने हरे घास की भी व्यवस्था करने पर भी जोर देते हुए पंचायत कर्मचारी को अपने खेत के आस पास में हरे घास की जानकारी दी और उसे लाने के लिए बोला इस कार्य को देख आस पास के लोग ने इसको सराहा भी इस अवसर पर साथ मे भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन,सागर सोनी,आदित्य सावर्णी व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे। पोषण माह के अंतर्गत 13 सितंबर 2024 को प्रिज्म कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम महकाखुर्द के आंगनबाड़ी में थीम पोषण भी और पढ़ाई भी के तहत एक दिवसीय पोषण से संबंधित कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ अंजना शरद ने गवर्नमेंट की इस ढ्ढठ्ठद्बह्लद्बड्डह्लद्ब1द्ग कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसके पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर रेखा नामदेव ने पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी और अपने भोजन में विटामिन सी और अन्य पोषक तत्वों को शामिल करने के बारे में भी बताया। पोषण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा कुछ कार्यक्रम एवं एक्टिविटी रखी गई, जिसमें गर्भवती माताओं को गेम शो करवाया गया एवं आनंदपूर्वक अंताक्षरी की प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें विजेता महिलाओं को इनाम भी दिया गया। आंगनबाड़ी के बच्चों को कहानी एवं गीत के माध्यम से कुछ विभिन्न खेल खेलवाया गया।असिस्टेंट प्रोफेसर भाग्यश्री पटेल के निर्देशन में पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया, जिसके अंतर्गत गर्भवती माताओं को महाविद्यालय की तरफ से फल, दलिया एवं नमकीन का पैकेट दिया गया। अन्य आई हुई महिलाओं एवं किशोरियों को फल, बिस्किट, नमकीन एवं नन्हे बच्चों को फल, बिस्किट एवं चॉकलेट दिया गया।

Related Articles

Back to top button