ईश्वरी के जिला पंचायत अध्यक्ष बनते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम जनता में खुशी की लहर

कवर्र्धा। कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू के बनते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम जनता में खुशी की लहर फैल गई । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , डिप्टी सीएम विजय शर्मा और सांसद संतोष पांडेय और पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा और जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी और भाजपा संगठन को आभार व्यक्त करते हुए कहा की मेरी प्राथमिकता रहेगी की केंद्र ओर राज्य सरकार की शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले ओर सभी गांव में सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । वीणा पांडेय , बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रताप चंद्रवंशी , हरितिमा टिम के सदस्य सुनील जैन , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी , प्रदेश युवा मोर्चा सदस्य पीयूष ठाकुर बीजेपी कार्यकर्ता नरेंद्र मानिकपुरी , रवि ठाकुर बीजेपी कार्यकर्ता , बीजेपी नेता चुरावन साहू , सुशील साहू , गोवर्धन साहू , ओंकार साहू , उपाध्यक्ष पवन जायसवाल , बिहारी राम धुर्वे , सौरभ शर्मा सहित हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी । विकास में गति आए जिस पर फोकस रखेंगे । बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर ओर मिठाई खिलाकर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू को बधाई दी । कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंटकर गुलाल लगाकर ओर फूलों की माला पहनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू को बधाई दी ।