https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आवापल्ली में केरिपु 62 बटालियन का सिविक एक्शन कार्यक्रम

बीजापुर । ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा कैम्पों की स्थापना से सड़क मार्ग के विस्तार एवं परिवहन सेवाओं के लिये सुरक्षा बलो का आभार व्यक्त किये।दिनांक 06/03/2025 को बीजापुर जिले के आवापल्ली में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल 62 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कैम्प क्ष्रेत्र के आसपास के ग्राम दुगईगुड़ा, चिन्ताकोंटा, पुन्नुर, कमरगुड़ा कोत्तागुड़ा आदि गांवों से बड़ी संख्या में लोग कैंप पहुंचे, जहां कमांडेंट 62 वाहिनी केरिपु श्री प्रमोद कुमार सिंह के साथ कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका खुले दिल से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान केरिपु 62 वाहिनी के कमांडेंट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति की बहाली और नक्सलवाद के खात्मे के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें तथा किसी भी समस्या के लिए नजदीकी कैंप में संपर्क करें। उनकी सभी समस्याओं का निदान कैम्प के माध्यम से किया जाएगा। भविष्य में इस प्रकार के आयोजन और भी किये जायेंगे।सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत जहां ग्रामीणों को रोजमर्रा की चीजें जैसे साइकिल, कम्बल, साड़ी, धोती, कृषि उपकरण आदि प्रदान की गईं, वहीं स्थानीय गांवों से आए हुए युवाओं को खेल सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए छोटे बच्चों को स्कूल ड्रेस, बैग, कापी, किताब, स्टेशनरी आदि प्रदान किए गए ।कार्यक्रम के दौरान 62वी बटालियन के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0 के0 सुमन द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच की गई एवं आवश्यक दवाईयों का वितरण किया गया । कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट 62 बटालियन श्री प्रमोद कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button