नंदलाल मुडामि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अरविंद कुंजाम उपाध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित*

दंतेवाड़ा । बुधवार को दंतेवाड़ा जिले के सभाकक्ष में जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन शांति पूर्ण संपन्न हुआ। जिसके तहत पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे तथा सहायक पीठासीन अधिकारी एवं पंचायत उप संचालक श्री मिथिलेश किसान के द्वारा बताया गया की अध्यक्ष पद हेतु २ अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रस्तुत किया था। जिसमें दोनों सदस्य को ५-५ मत मिले थे। दोनों अभ्यर्थियों के मत समान होने के फलस्वरूप ज्ज्लॉट निकलकारज्ज् अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु अमन नंदलाल मुड़ामी निर्वाचित हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु २ सदस्य ने नामांकन डाला था। जिसमें अरविन्द कुंजाम को ६ मत मिले और सोमारु कड़ती को ४ मत मिले तथा अरविन्द कुंजाम ६ मतों से उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।भाजपा दंतेवाड़ा जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास मद्दी,विधायक चैतराम अटामी एवं जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने पुष्पगुच्छ पहनाकर स्वागत किया 7 भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास मद्दी ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रचंड जीत पर कहा की विष्णुदेव साय सरकार के सुशाशन,मोदी जी की गैरंटी एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओ के परिश्रम से भाजपा की दंतेवाड़ा समेत पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक विजय हुई है,जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर दिया जिसका मुख्य कारण पिछले भूपेश सरकार के पांच वर्षो में भ्रष्टाचार और वायदाखिलाफी है भाजपा के कार्यकर्ता आगामी चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गए है वही कांग्रेस अपनी हार का टिकरा किस पर फोड़े इस पर मंथन कर रही है 7