https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

खेल युवाओं की प्रतिभा सामने लाने का सशक्त माध्यम है: नीलू चंद्रवंशी

कवर्धा । युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथररी में युवाओं द्वारा आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी सम्मिलित हुए, खिलाडियों एवं आयोजक टीम ने मुख्यातिथि श्री चंद्रवंशी जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। श्री चंद्रवंशी द्वारा टास कराकर उद्घाटन मैच प्रारंभ किया गया। उद्घाटन मैच मक्के और अमलीमालगी एवं महली और मोहंगाव के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरुस्कार 30001 रुपये एवं शील्ड नीलू चंद्रवंशी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा द्वारा प्रदान किया जाएगा एवम द्वितीय पुरुष्कार सरपंच रामप्रसाद कुर्रे द्वारा 15001रु नगद एवम शील्ड प्रदान किया जाएगा, साथ ही अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मैन ऑफ द सीरीज , हैट्रिक छक्का हैट्रिक चौका, हैट्रिक विकेट के लिए सम्मानित किया जाएगा । जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा स्वस्थ शरीर के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिससे शारीरिक एवम मानसिक विकास होता है। जीवन में पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है। खेल में प्रत्येक खिलाड़ी के अंदर खेल भावना होना चाहिए खेल भावना की वजह से ही एक खिलाड़ी अपने जीवन में आगे बढ़ सकता है खेल से हमे अनुशासन सीखने को मिलता है इसलिए खेलते समय किसी को धोखा ना दे खेल को ईमानदारी से खेलते हुए आगे बढऩे चाहिए । कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के साथ, राजा भूपेंद्र शाह,प्रशांत खांडे जनपद प्रतिनिधि,सरपंच श्री रामप्रसाद कुर्रे, चमरू यादव, अजय कोसले टीकम शर्मा, गोपाल चंद्रवंशी, जलेश यादव, पप्पू यादव,हेमलाल यादव, सहित क्षेत्रीय जन एवं आयोजक टीम के समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button