सामाजिक सरोकार से जुड़े मुददे पर अग्रवाल सभा की हुई बैठक

पत्थलगांव। अग्रवाल समाज अब अग्रोहा धाम की नींव स्थापित करने की रूपरेखा पर काम करना शुरू कर दिये है। सामाजिक सरोकार से जुडे इस मुददे को लेकर दिन मंगलवार की देर शाम अग्रसेन भवन मे अग्रवाल समाज की एक बैठक आयोजित की गयी थी,जिसमे अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल,सचिव अनिल मित्तल,सरंक्षक मुरारीलाल अग्रवाल,अंजनी अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल,विजयअग्रवाल,विनोद अग्रवाल, रगोविंद अग्रवाल, रामनिवास जिंदल,खजांची जिंदल,किशन अग्रवाल,अरूण गोयल,अजय बंसल, मनमोहन गोयल,जितेन्द्र अग्रवाल के अलावा एक दर्जन से भी अधिक अग्रवाल समाज के पदाधिकारी मौजुद थे। भगवान अग्रसेन को याद करते हुये बैठक की शुरूवात की गयी,जिसमे सर्वप्रथम अग्रवाल समाज द्वारा स्थापित सोशल मीडिया के गु्रप मे समाज से हटकर किसी तरह की भी टिका टिप्पणी या अन्य प्रकार की सामग्री ना डालने पर निर्णय लिया गया। उसके अलावा समाज द्वारा सर्वहित मे अग्रोहा धाम की स्थापना करने पर विचार रखे गये। अग्रवाल सभा के सचिव अनिल मित्तल ने बताया कि पिछले कई सालो से अग्रवाल समाज द्वारा अपने कुलपुरूष भगवान अग्रसेन जी के नाम पर भव्य अग्रोहा धाम का निर्माण करने की रूपरेखा पर विचार कर रहे है,परंतु अब तक जमीन का अभाव रहने के कारण इसे मूर्त रूप नही दिया जा सका है। अब अग्रवाल समाज द्वारा जमीन की तलाश तेज कर दी गयी है। पिछले कुछ महिने पहले अग्रवाल सभा के पदाधिकारीयों ने विधायक गोमती साय को भी ज्ञापन सौंपकर अग्रोहा धाम के लिए जमीन की मांग की थी। अग्रवाल सभा के सचिव अनिल मित्तल ने बताया कि जल्द ही अग्रोहा धाम के लिए जमीन आबंटित कराकर उसकी स्थापना की रूपरेखा तैयार की जा रही है,उन्होने बताया कि 14 मार्च को होलिका उत्सव पर अग्रवाल सभा द्वारा होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पहले यह समारोह होली फाग के दूसरे दिन आयोजित किया जाता था,परंतु इस बार बैठक मे उपस्थित लोगो ने इस आयोजन को होलिका फाग के दिन ही रखने पर सहमति बनायी है।