https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राजिम कुंभ कल्प में सजेगा पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार , 21 से 25 फरवरी तक भक्तों की समस्याओं का करेंगे समाधान

राजिम । राजिम कुंभ कल्प मेला में 21 फरवरी से विराट संत-समागम का उद्घाटन होगा। संत समागम स्थल पर साधु-संतों, महामंडलेश्वरों, आचार्य महात्माओं के लिए विशाल डोम, स्विस कॉटेज, कुटिया तथा यज्ञ शाला का निर्माण किया गया है, जिसमें संत महात्माओं द्वारा विभिन्न प्रकार के यज्ञ अनुष्ठान को पूरी वैदिक रीतियों के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।
संत समागम परिसर में इस बार गुरुशरण महाराज ”पंडोखर सरकारÓÓ का दिव्य दरबार भी लगेगा। बताया गया कि महाराज जी का 21 से 25 फरवरी तक दिव्य दरबार लगेगा। जिसमें महाराज जी कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की विभिन्न दैहिक, दैविक एवं भौतिक समस्याओं का अचूक समाधान करेंगे। बता दें कि महाराज जी काफी लंबे समय अंतराल के बाद इस बार राजिम कुंभ में पधार रहें है। पंडोखर धाम एवं श्री गुरुशरण महाराज के प्रति भक्तों की गहरी आस्था है। महाराज जी के आगमन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button