https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चारामा नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी की हुई जीत

चारामा । नगरीय निकाय चुनाव 2025 का परिणाम 15 फरवरी को घोषित किया गया। नगर पंचायत चुनाव का मतगणना नगर पंचायत कार्यालय में किया गया जिसकी पूरी तैयारी प्रशासन द्वारा पूर्व में ही कर लिया गया था। सुबह आठ बजे से आम नागरिकों के साथ ही दोनो मुख्य पार्टीयों के प्रत्याशी व एजेंट मतगणना स्थल पहुंचने लगे थे। नौ बजने के बाद मतगणना शुरू हो गया। मतगणना दो चरणों में हुआ जिसमें प्रथम चरण में वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 8 तक मेें किये गये मतो की गणना ईवीएम मशीन से किया गया इसके साथ ही अध्यक्ष के लिए डाले गये मतो की गणना भी साथ ही साथ किया गया। प्रथम चरण की मतगणना में भाजपा के 6 पार्षद जीते वही कांग्रेस के 2 पार्षदों ने जीत दर्ज किया तथा भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी प्यारे लाल देवांगन को 1921 मत मिले वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी भुनेश्वर नागराज को 1805 मत मिले। उसके बाद दुसरे चरण में वार्ड क्रमांक 9 से लेकर वार्ड क्रमांक 15 तक मेें किये गये मतो की गणना किया गया जिसमें भाजपा से 2 पार्षद जीते तथा कांग्रेस से 4 पार्षद जीतकर आये वहीं अध्यक्ष प्रत्याशियों में कांग्रेस के भुनेश्वर नागराज ने 167 मतों से जीत हासिल करते हुए कुल 3318 मत प्राप्त किये एवं भाजपा प्रत्याशी को कुल 3151 मत हासिल हुआ। वहीं एक भाजपा से बागी हुए एक प्रत्याशी ने निर्दलीय के रूप में जीत हासिल कर सबकों चौका दिया। नगर के विभिन्न वार्डो में विजयी हुए पार्षदों के नाम इस प्रकार हैं- वार्ड क्र.1 से श्रीमती कविता विनोद साहू, वार्ड क्र.2 से श्रीमती गितेश्वरी शिव सोनकर, वार्ड क्र.3 से श्रीमती रजनी खेम यादव, वार्ड क्र.4 से जगदीश साहू, वार्ड क्र.5 से श्रीमती तुलसी धर्मेन्द्र कुंजाम, वार्ड क्र.6 से लोकेश सोनकर, वार्ड क्र.7 से श्रीमती अंजू सोनकर, वार्ड क्र.8 से संतोष ओझा, वार्ड क्र.9 से संदीप मेश्राम, वार्ड क्र.10 से श्रीमती चंद्रिका देवांगन, वार्ड क्र.11 से रानू कमलेश सेन, वार्ड क्र.12 से अशोक सोनी, वार्ड क्र.13 से उत्तम साहू, वार्ड क्र.14 से श्रीमती मंजू सोनकर एवं वार्ड क्र.15 से लोकेश नागवंशी विजयी रहे। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एक दुसरे को रंग गुलाल लगाया एवं फटाखें फोडकर खुुशियां मनाते हुए नगर में जुलुस निकाले। मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं इस निकाय चुनाव की पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने में चुनाव ड्युटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस के जवानों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button