https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पसान रेंज में दो खतरनाक दंतैल हाथी की दस्तक

बोकरामुड़ा में मचाया उत्पात

कोरबा। पड़ोसी जीपीएम जिले से दो खतरनाक दंतैल हाथियों ने एक बार फिर कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में दस्तक दे दिया है। दंतैल हाथियों ने यहां पहुंचते ही रेंज के बोकरामुड़ा गांव में जमकर उत्पात मचाया और इंदरपाल नामक ग्रामीण के घर के सीट को तोडने के साथ ही उनके बाड़ी में लगे सब्जी के पौधों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया जिससे इंद्रपाल को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। दंतैल हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है वहीं वन विभाग भी सतर्क हो गया है। मुनादी कराने के साथ ग्रामीणों को सावधान किया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि क्षेत्र में खतरनाक दंतैल हाथियों की दस्तक हो गई है अतरू वे इनसे दूरी बनाए रखें और जंगल भी न जाएं। बताया जाता है कि दंतैल हाथियों की दस्तक रात में हुई। एकाएक हाथियों के आने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दंतैल हाथियों को खदेडने की कार्यवाही की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया और सिंदुरगढ़ होते हुए तनेरा पहुंच गया। वर्तमान में दोनों दंतैल यहां के जंगल के कक्ष क्रमांक ओएच 641 में विचरण कर रहे हैं जिसकी गहन निगरानी वन विभाग द्वारा की जा रही है। इससे पहले भी ये दोनों दंतैल पसान रेंज में पहुंचकर भारी उत्पात पहुंचा चुके हैं। दंतैल हाथियों के उत्पात से ग्रामीण एवं वन अमला काफी परेशान था। इस बीच 34 हाथियों का दल कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में फिर लौट आया है। हाथियों के धरमजयगढ़ जाने से वन विभाग ने राहत की सांस ली थी लेकिन 24 घंटे के भीतर ही वापस लौटने से एक बार फिर परेशानी बढ़ गई है।
0

Related Articles

Back to top button