निकाय चुनाव के लिए मतगणना 15 को, प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज

तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता नगर पालिका चुनाव के परिणामों को लेकर अपने-अपने अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं लेकिन लेकिन जनता किसे अपना आशीर्वाद देगी यह कल 15 फरवरी को सुबह 8:00 बजे जब पेटी मशीन खुलेगी उसके बाद ही पता चलेगा। बीएन बी हाई स्कूल नेवरा में मतगणना शुरू होनी है यहां मतगणना हेतु अनुविभागीय अधिकारी जिला चुनाव अधिकारी के निर्देशन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। नगर पालिका चुनावों में परिणाम 15फरवरी को आने है और अध्यक्ष ओर पार्षदों में महिला मतदाता अधिक थे 9800 महिला मतदाता ओर 9400 पुरुष मतदाता ओ ने मतदान किया है। इस बार कुल मतदाता बाइस वार्डो के मतदाता ओ की संख्या 24768 थी इसमें कूल 19218 मतदाओं ने भाग लिया है जिसमें महिला मतदाता अधिक है। 22वार्डो में तेरह बीजेपी तीन निर्दलीय ओर 6पार्षद काग्रेस जीत सकती है ऐसा बाजार में चर्चा है। अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा बीजेपी की जीत पक्की बताई जा रही है बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि पालिका में इस बार बहुमत के साथ बीजेपी आ रही है। बीजेपी नेता राम पंजवानी ने कहा है कि नगर पालिका में बीजेपी विकास को लेकर चुनाव लड़ी है मंत्री टकराम वर्मा ने नगर में विकास की गारंटी ली है और इस गारंटी पर बीजेपी चुनाव जीत रही है। दूसरी ओर काग्रेस भी पूरी तरह उम्मीद लगा कर अध्यक्ष की जीत की बात की है।