कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रहेगी ईवीएम, 15 को होगी मतगणना
राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम किया गया सील

बलौदाबाजार, 13 फरवरी। जिले के 8 नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को मतदान सम्पन्न होने के बाद सभी मतदान दलों की देर रात तक सकुशल वापसी हुई। मतदान दलों द्वारा ईव्हीएम सहित मतदान सामग्री जमा करने के उपरांत रात्रि में ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया और स्ट्रांग रूम को सील किया गया। सशस्त्र बल की कड़ी सुरक्षा में ईव्हीएम मतगणना तक स्ट्रांग रूम में रहेगा। मतगणना 15 फऱवरी 2025 को प्रात: 8 बजे से निर्धारित मतगणना स्थल में होगी।
नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार एवं नगर पंचायत लवन के लिए ईव्हीएम स्ट्रांग रूम पण्डित चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में बनाया गया है। इसीतरह नगर पालिका परिषद भाटापारा के लिए गजानंद अग्रवाल स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा, नगर पालिका परिषद सिमगा के लिए पीएम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिमगा, नगर पंचायत पलारी एवं नगर पंचायत रोहांसी के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पलारी, नगर पंचायत कसडोल एवं नगर पंचायत टुंडरा के लिए स्व. दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में ईव्हीएम स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मतगणना स्ट्रांग रूम के आस- पास निर्धारित कक्षों में होगी।