263 करोड़ रुपयों की सौगात दिए जाने पर भाजपा नेता श्रीनिवास रेड्डी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया
बीजापुर । बीजापुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीनिवास रेड्डी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बीजापुर दौरे के दौरान बीजापुर जिले को 263 करोड़ रुपयों की सौगात दिए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आभार प्रकट किया है। श्रीनिवास रेड्डी ने जारी अपने विज्ञप्ति में कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के बीजापुर जिले को दिए गए 263 करोड़ रुपये की सौग़ात से बीजापुर जिले का चौमुखी विकास होगा। इसके साथ ही भाजपा नेता श्रीनिवास रेड्डी ने अपने विज्ञप्ति में यह भी कहा कि बीजापुर में जिला अस्पताल को सौ बिस्तर से बढ़ाकर दो सौ बिस्तर की घोषणा, विशेषज्ञ चिकित्सकों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जोड़ने, बीजापुर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना, भोपालपटनम में 132 केव्ही की विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, 33 नए स्कूल खोलने, केंद्रीय पुस्तकालय की घोषणा किए जाने के साथ ही प्रयास आवासीय विद्यालय और प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कोचिंग की व्यवस्था करने की घोषणा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का बीजापुर जिले वासियों की ओर से आभार प्रकट किया है।