https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बाबा दरबार में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर रविवार को श्रदालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी रही सुबह 10 बजे से गुरु पुजन हवन शान्ति पाठ किया गया फिर 11 बजे से श्रद्धा सुमन मानस परिवार उतई के द्वारा मानस गान , 2 बजे से सिया की राम संगीतमय भजन मंडली खट्टी अभनपुर गायिका मालती निषाद के मन्डली द्वारा भजन कीर्तन गाया गया जिनको सुनकर सभी भक्तगण नाचने एवं झुमने लगे सभी के दिल जीत लिया, तिसरा कनक सिया मानस परिवार कटंगी गन्डई के छोटी सी बालिका 8 वर्षी के द्वारा भजन गाकर सभी भक्तों को मंत्र मुगध कर दिया भोलेनाथ के एवं राम जी के गीत गाकर सुनाया गया एवं गुरु शिष्य के बारे में प्रकाश डाला गया , चतुर्थ ओम आदित्य मानस परिवार संतोष ढी़मर विनीता ढी़मर ख्याति मंडली के द्वारा रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक कथा रसपान कराया गया एवं गीत से भक्तो के मन को गुद गुदाया गया सभी मंडलीयो के कथा एवं गीत सुनकर सभी भक्तगण झूम उठे एवं इसी बिच मे बहुत से अतिथियों का आगमन हुआ और दरबार के भक्तो के द्वारा श्री फल , शाल एवं मेमोंटो देकर स्वागत किया गया इस आयोजन में एक से बढ़कर एक कलाकारो ने भाग लिया साथ ही साथ लगभग 5000 भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया इस आयोजन में मुख्य रूप से दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी , नंद पंडा, राजु यादव, विनोद साहु, गुलाब साहु , मनसुखा साहु , रूपलाई साहु , चंद्रकांत कोसरे , कुंजलाल साहु आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button