माई दंतेश्वरी मंदिर में वीवीआईपी कल्चर से आम भक्त परेशान
दंतेवाड़ा । शारदीय नवरात्रि पर ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ वाले दिन मां दंतेश्वरी मन्दिर में वीवीआईपी आगमन से आम श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। इस बार पर्व की शुरुआत से लेकर पंचमी के दिन तक लगातार मंत्री प्रवास हुए हैं, जिसमें घण्टों लाइन में लगकर इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को दर्शन करने से घंटे भर से ज्यादा समय तक रोक दिया जाता है। मंत्रीगण ऐसे दिन देवी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिस दिन पदयात्रियों और आम दर्शनार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है। ऐसे में सायरन बजाते वाहनों का काफिला सड़क पर दौड़ता दिखता है। जबकि आम लोगों की वाहनों को नगर में घुसने से रोका जा रहा है, ताकि पदयात्रियों को हादसों से बचाया जा सके। आमतौर पर पंचमी व षष्टी तिथि के बाद दर्शनार्थियों की भीड़ कम हो जाती है। ऐसे समय वीवीआईपी प्रवास होने पर इतनी ज्यादा समस्या नहीं रहती, लेकिन खास दिन में दर्शन की जिद की वजह से आम जनों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री नेताओं के आने से सामान्य भक्तों को घंटों दर्शन के लिए रोक दिया जाता है जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। नवरात्रि से पूर्व तैयारियों के संबंध में होने वाली मंदिर समिति की बैठक में भी कोई इस मुद्दे को नहीं उठाता जबकि इस समस्या से हर वर्ष दर्शनार्थियों को भारी दिक्कत होती हैं। मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों व पदाधिकारियों को आने वाले नवरात्रि से पहले इस समस्या पर विचार कर इसे ठीक करना होगा है अन्यथा आम जनता के बीच मंदिर व्यवस्था के प्रति नकारात्मक संदेश जाएगा जो किसी भी लिहाज से उचित नहीं होगा।