खुली नाली में गिरा बैल,मशक्कत के बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला गया
दंतेवाड़ा । कैलाशनगर में बसंत शर्मा के घर के पास स्थित खुली नाली में बीती रात एक बैल जा गिरा। आस पडोस के लोगों की नजर जब इस बैल पर पड़ी तो लोगों के किसी तरह मशक्कत कर बैल को नाली से बाहर निकाला। गौरतलब है कि पालिका ने नालियों का ढक्कन तो बनवाया है मगर उसे व्यस्थित ढंग से ढका नहीं है जिसके चलते नालियां ढक्कन होते हुए भी खुली पड़ी है और यही खुली नालियां पशुओं के लिए मुसीबत बन रही है। बीती रात दो बैल आपस में लड़ रहे थे लड़ते लड़ते एक बैल नाली में जा गिरा और फंस गया। नालियों को ढंकने के लिए ढक्कन तो बने हैं मगर उसे यत्र तत्र छोड़ दिया गया है कुछ ढक्कन नालियों के अंदर गिरा पड़ा है। कहने का मतलब यह कि पैसे खर्च कर नालियों के ढक्कन तो बनाए गए है मगर उसे सही ढंग से नालियों के उपर रखा नहीं गया है जिसके चलते इस तरह की घटनाएं हो रही है। पालिका के कर्मचारियों को निरीक्षण कर यह देखना चाहिए कि ढक्कन कहां कहां लगा है और कहां नहीं। ताकि खुले नालियों को कव्हरअप किया जा सके। खुले नालियों को अतिशीघ्र ढंकवाने की व्यवस्था नगर पालिका को करनी चाहिए जिससे कि बेजुबान जानवरों को उसमें गिरने एवं चोटिल होने से बचाया जा सके।