छत्तीसगढ़

टेलीकॉम फैक्ट्री में चोरी,कबाड़ी सहित 17 गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई-3 थाना अंतर्गत बंद पड़ी टेलीकॉम फैक्ट्री में चोरी की योजना बनाकर कबाड़ी के साथ मिलकर चोर गिरोह दीवार फांदकर गोडाउन में रखे तीन लाख रुपए के लोहे के नट-बोल्ट व वायसर की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में कबाड़ी सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बोरे में भरकर चोरी के बाद गिरोह के कुछ सदस्य फैक्ट्री की दीवार फांद कर अंदर आते थे और कुछ लोग निगरानी करते हुए सुरक्षा गार्डों पर पथराव करते थे। उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा ने बताया कि प्रार्थी ताराचंद वर्मा निवासी बीएसएनएल कॉलोनी सेक्टर 5 ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टेलीकॉम फैक्ट्री हथखोज में नौकरी करता है। 21 जुलाई की रात 10 बजे से सुबह 6 तक रात्रि ड्यूटी पर कंपनी के गार्डों के साथ सुरक्षा ड्यूटी पर फैक्ट्री के अंदर घूम रहा था। इस दौरान देखा लुकमान कबाड़ी, सागर शर्मा, सुखदेव सिंह अरबाज सिद्धिकी, इंदर सिंह, बाबू लाल एवं 10-11 साथी फैक्ट्री के अंदर घुसकर फैक्ट्री के गोदाम में रखे नट- बोल्ट वायसर करीब 02 टन लोहा को चोरी कर बोरी में भरकर स्टोर रूम में रखे थे। उसे ले जा रहे थे। रोक-टोक करने पर पथराव करने लगे। रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में धारा 457,380, 34 के तहत का पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि घटना के बाद एण्टी क्राइम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, भिलाई – 3 टीआई मनीष शर्मा के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित की। टीम ने नामजद आरोपियों की पतासाजी कर घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा गया। कड़ी पूछताछ करने पर उनके अन्य साथियों सूरज गंगाधर, सूर्या देवार उर्फ केकड़ी, दीपक साहू उर्फ कजरी, ऋषि साहनी, किरण नायक, सन्नी यादव, अमन तिवारी, लोकेश अवस्थी, राहुल केसरवानी एवं एक नाबालिग को पकड़ा। आरोपियों की निशानदेही पर टेलीकॉम फैक्ट्री से चोरी गई सामान प्लास्टिक के बोरो में भरा 02 टन लोहे के नट बोल्ट वायसर आदि कीमती 3 लाख रूपए का उनके कब्जे से जब्त किया गया इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार सागर शर्मा (21 वर्ष) निवासी एकता नगर जोन 2 खुर्सीपार, सूरज गंगाधर (25 वर्ष) निवासी टाटा लाईन केम्प 1, बॉबी नायकर (26 वर्ष ) निवासी 32 एकड़ अटल आवास, मो. अरबाज सिद्धिकी (24 वर्ष) निवासी जोन 03, दीपक साहू उर्फ कजरी निवासी केम्प 01, ऋषि साहनी (26 वर्ष) निवासी जोन 02 सड़क 51 क्वा. नं. 3- पी खुर्सीपार, किरण नायक (28 वर्ष) निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार, सन्नी यादव (30 वर्ष) निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार, सुखदेव सिंह निवासी सुभाष मार्केट जोन 02 खुर्सीपार, अमन तिवारी (21 वर्ष) निवासी सुभाष मार्केट जोन 02 खुर्सीपार, अनिकेत दिवरा निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार, लोकेश अवस्थी निवासी सुभाष मार्केट जोन 02 खुर्सीपार, इंदर सिंह केनाल रोड जोन 02 खुर्सीपार, राहु केसरवानी निवासी न्यू खुर्सीपार गुरूद्वारा के पीछे, लुकमान अहमद पदुमनगर चरोदा पुरानी भिलाई, बाबूलाल निवासी एसीसी गेड राजीव नगर जामुल व एक नाबालिग भी आरोपी है उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मंढरिया, आरक्षक अरविंद मिश्रा, रिंकू सोनी, डी.प्रकाष, राकेष चौधरी, नितिन सिंह, भावेष पटेल, अमित दूबे, गुणित निर्मलकर एवं थाना पुरानी भिलाई से सउनि गोरखनाथ चौधरी, यषवंत श्रीवास्तव, नागेन्द्र बंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button