नशा मुक्ति अभियान का प्रचार चौक-चौराहों में नुक्कड़ सभा,पोस्टरों से होना चाहिए ,आम लोगों की राय
कवर्धा । सुबह सुबह तरुण छत्तीसगढ़ ने नशामुक्ति अभियान पर लोगो की प्रतिक्रिया ली । नशा मुक्ति अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए पेट्रोल पंप के स्टाफ प्रकाश यादव ने कहा की .नशा मुक्ति अभियान की कमी दिखती है और मेरा विचार है की नशा मुक्ति अभियान गांव और शहरो में चौक चौराहों में नुक्कड़ सभा और बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार होना चाहिए । शराब बंद पूर्णत हो और नशा मुक्ति अभियान जागरूकता गांवो और शहरो में चौक चौराहे पर सिग्नल चौक पर नुक्कड़ सभा के द्वारा होनी चाहिए । रोहित साहू और शिव साहू ने कहा की नशा युक्त पेय पदार्थ बिकना पूरी तरह बंद हो लगातार अपराध बढ़ रहे है शराब पीने के कारण जो चिंताजनक है । समोसा बेचने वाले और पूर्व सांसद प्रत्याशी ने कहा की शराब बिक्री पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगना चाहिए । उच्च शिक्षा में रिटायर्ड लेखापाल ए के चौहान ने बताया की शराब बिकना जितना जल्दी बंद हो जाए बहुत अच्छा है सुंदर समाज बनेगा और अपराध पर रोक लगेगी । पोड़ी गांव के बलराम कुंभकार ने भी कहा की शराब बंदी अवश्य लागू होना चाहिए क्योंकि शराब से भविष्य बर्बाद होती है । श्रीमती ललिता ने भी कहा की शराब पीने के कारण अधिकतर घरों में झगड़े होते हुए दिखते है और नशा मुक्ति अभियान के साथ साथ शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगना चाहिए । पर्यावरण प्रेमी विष्णु सिन्हा ने भी कहा की शराब बंदी अवश्य होनी चाहिए ।