https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कविता-वाचन में गुरुकुल जिले में प्रथम

कवर्धा । जनपद की सुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा के विद्यार्थियों ने अभ्युदय स्कूल में हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय देशात्मबोधक कविता-वाचन प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता दो स्तर पर आयोजित थी प्रथम वर्ग के अन्तर्गत कक्षा नवीं एवं दसवी के विद्यार्थियों में कक्षा दसवीं की छात्रा समृद्धि राजपूत प्रथम स्थान प्राप्त की। द्वितीय वर्ग कक्षा ग्यारहवीं – बारहवीं में, कक्षा बारहवीं विज्ञान की छात्रा तान्या परिहार द्वितीय स्थान प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में जिले भर से सोलह विद्यालयों ने भाग लिया। इनमें गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करना बड़ी उपलब्धि है। गुरूकुल परिवार इनसे गौरवान्वित है। इसमें हिन्दी विभाग की विशेष भूमिका रही। इस उपलब्धि पर संस्था के समस्त पदाधिकारीगण, शाला के प्रभारी प्राचार्य, प्रशासक, ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान की है।

Related Articles

Back to top button