https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सदस्यता अभियान को लेकर बस्तर सांसद का बीजापुर दौरा

बीजापुर । देश भर में चल रहे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप जी का एक दिवसीय तूफानी बीजापुर दौरा रहा।इस दौरान बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप जी का बीजापुर के अति संवेदनशील क्षेत्र उसूर ब्लॉक के आवापल्ली, मुरकीनार तथा भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम कुटरू में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद के बीजापुर प्रवास पर सभी कार्यक्रम स्थलों पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजनो द्वारा गुलदस्ता भेंट एवम फूल माला वा तिलक वंदन कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। बीजापुर प्रवास पर रहे बस्तर सांसद श्री कश्यप जी ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में और गति प्रदान करने को कहा। श्री महेश कश्यप जी ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार और केंद्र से सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को कहा। एक दिवसीय बीजापुर प्रवास पर जनमानस और कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों बात कर जल्द निराकरण हेतु आश्वासन दिया। बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप जी ने कुटरू में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया एवम स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू में मलेरिया से पीड़ित बालक आश्रम कुटरू के बच्चों से मिलकर उनका स्वास्थ्य का हालचाल जाना। डॉक्टरों को सही देखभाल और उचित इलाज करने को कहा। उधर आवापल्ली में सांसद श्री कश्यप जी कन्या छात्रावास का भूमिपूजन किया।भाजपा द्वारा आयोजित इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार , सदस्यता अभियान के जिला संयोजक संजय लुंकड़, जिलाराम राना, सतेंद्र ठाकुर, हरीश निषाद, अरविंद पुजारी, बलदेव उरसा, नंदकिशोर राना, संजय गुप्ता, सुखमन कश्यप, कमलेश मंडावी, नीता शाह, पुरुषोत्तम शाह, जानकी कोरसा, मथियास कुजूर, शंकरैय्या माड़वी, कैलाश पोंदी, कुंवर सिंह मज्जी, चिन्ना तेलम, जागर लक्ष्मैया, रामलाल पोडियम, कृष्ण रामटेके सहित भाजपा के हाला नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button