https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मिलन चौक व सार्वजनिक स्थालों पर स्वच्छता अभियान

बीजापुर । स्वच्छता ही सेवा के अभियान के तहत जिला मुख्यालय के नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक मे शुक्रवार को वार्ड के मिलन चौक व सार्वजनिक स्थाल मे स्वच्छता अभियान चलाया गया है ।
नगर पालिका बीजापुर क्षेत्र अंतर्गत चल रहे 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को मुख्य नगर पालिका आधिकारी श्री वी के एस पाल दास के निर्देशानुसार नगर के वार्ड 02 मिलन चौक बीजापुर में सफाई अभियान चलाया गया! इस सफाई अभियान में वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद श्री नन्द किशोर राणा जी के द्वारा वार्ड में झाड़ू लगा कर प्रत्याक्छ रूप से लोगों को आस पास सफाई बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया! और रोड तथा नालियों कि सफाई कि गई! साथ हि साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 अंतर्गत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। और लोगों को सफाई के नियमों का पालन करने हेतु हिदायत दी गई साथ हि साथ वार्ड वासियों को श्रम दान कर आपने शहर को साफ करने हेतु भी प्रेरित किया गया! सफाई अभियान में वार्ड वासियों तथा नगर पालिका के सफाई कर्मचारी तथा सवच्छता दीदियों नें भी अपना योगदान दिया इसके अतिरिक्त इस अभियान में पार्षद नन्द किशोर राना पार्षद संजय गुप्ता जिलाराम राना गणेश पत्रों, सुंदर पुजारी,मुकेश राठी,नगर पालिका के स्वच्छता अभियान के प्रभारी श्री एन.कृष्ण रेड्डी व नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button